नई दिल्ली। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के दामाद रॉबर्ट वाड्रा को एयरपोर्ट पर जांच से छूट दिए जाने का मामला एक फिर गरमाता जा रहा है। केंद्रीय मंत्री महेश शर्मा ने वाड्रा पर निशाना साधते हुए कहा कि अगर वाड्रा सुरक्षा जांच में छूट नहीं चाहते हैं तो वह पत्र लिखकर सूचित करें, तीन दिन में उनका नाम लिस्ट से हटा दिया जाएगा। केंद्रीय मंत्री ने कहा कि फेसबुक पर स्टेटस अपडेट करने के बजाय वाड्रा को पत्र लिखना चाहिए। उन्होंने अब तक गृह मंत्रालय को क्या लिखा और क्या नहीं किया ये मैं नहीं जानता।
बीते 12 सितंबर को रॉबर्ट वाड्रा ने फेसबुक पर लिखा था, 'मैं कोई VVIP या वीआईपी नहीं हूं। मैं भारत का एक नागरिक हूं। मैंने कई बार वीआईपी जांच से छूट मिलने वाली लिस्ट अपना नाम हटाने के लिए पत्र लिखा है, लेकिन अब तक इसे हटाया नहीं गया। मैंने कभी ऐसी कोई खास सुविधा नहीं ली। सुरक्षा जांच में महज एक मिनट लगता है और मेरे पास छुपाने जैसा कुछ भी नहीं है।' वाड्रा ने कहा- क्या मुझे खुद एयरपोर्ट जाकर वीवीआईपी लिस्ट से अपना नाम हटाना पड़ेगा।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।