पटना। बिहार में अक्टूबर-नवंबर में होने वाले असेंबली इलेक्शन के लिए जेडीयू-आरजेडी-कांग्रेस के महागठबंधन के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। 243 सीटों में आरजेडी को 101, जेडीयू को 101 और कांग्रेस को 41 सीटें दी गई हैं। शनिवार को महागठबंधन की ओर से जेडीयू की बिहार स्टेट यूनिट के हेड वशिष्ठ नारायण सिंह ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी। अभी सिर्फ सीटों के बारे में बताया गया है। पार्टियों के कैंडिडेट्स के बारे में बाद में एलान किया जाएगा। इस बीच, छह पार्टियों के समाजवादी सेक्युलर फ्रंट ने भी सभी 243 सीटों पर अपने कैंडिडेट्स का एलान कर दिया है। इस अलायंस में सपा, एनसीपी, जन अधिकार पार्टी, समाजवादी डेमोक्रैटिक पार्टी और समता समरस समाज जैसी पार्टियां शामिल हैं।
पहले दौर की 49 सीटों में से जेडीयू 24, आरजेडी 17 और कांग्रेस 8 सीटों पर चुनाव लड़ेगी। समझौते के तहत जेडीयू ने ऐसी 12 सीटें कांग्रेस को दी हैं, जिन पर वह 2010 में चुनाव जीत चुकी है। ज्यादातर शहरी सीटें आरजेडी के खातें में गई हैं। लालू प्रसाद यादव के बेटों की सीट भी तय हो गई हैं। राघोपुर से लालू के बेटे तेजस्वी यादव चुनाव लड़ेंगे। इस सीट पर जेडीयू के सतीश कुमार दावेदार थे। वहीं, तेजप्रताप महुआ से चुनाव लड़ेंगे। राघोपुर से टिकट न मिलने पर जेडीयू नेता सतीश कुमार शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए हैं, इसे जेडीयू के लिए एक बड़ा झटका माना जा रहा है। (साभार-दैनिक भास्कर)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।