जबलपुर। मध्य प्रदेश में एक युवती को काम दिलाने का लालच देकर एक व्यक्ति ने बिलासपुर ले जाते समय चलती ट्रेन में उसे अपनी हवस का शिकार बनाया और फरार हो गया। पीड़ित युवती ने थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस के अनुसार, रायसेन जिले की मूल निवासी युवती होशंगाबाद में काम कर रही थी। उसे और अच्छी नौकरी दिलाने का लालच देकर एक व्यक्ति इंदौर से बिलासपुर जाने वाली ट्रेन से बिलासपुर ले जा रहा था। आरोपी के बारे में कहा जा रहा है कि वह भाजपा का नेता है।
ट्रेन में ही उसने युवती को अपनी हवस का शिकार बना डाला और फरार हो गया। महिला ने मंगलवार को थाने में शिकायत दर्ज कराई है। वह यह बताने की स्थिति में नहीं है किस ट्रेन से जा रही थी। वह युवक को ठीक से पहचानती भी नहीं है। पुलिस अधिक्षक ने बताया कि महिला थाना में केस दर्ज कर लिया गया है। आरोपी की तलाश जारी है। युवती होशंगाबाद में जिस जगह काम करती थी, वहां उस युवक का तीन-चार दिन से आना-जाना था। उसके प्रलोभन पर वह उसके साथ ट्रेन में चढ़ गई थी।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।