ताज़ा ख़बर

चुनावी रैली में नीतीश कुमार को दिखाए काले झंडे

पटना। बिहार विधानसभा चुनाव की तारीखें जैसे-जैसे करीब आ रही हैं, वैसे-वैसे रैलियों और सभाओं का दौर भी बढ़ता जा रहा है। इस बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की नवादा के वारसेलीगंज में रैली हो रही थी। इस रैली में कुछ लोगों ने काले झंडे लहराए और मोदी-मोदी के नारे भी लगाए। यही नहीं प्रदर्शनकारियों ने स्टेज की तरफ जूते-चप्पल भी लहराए। बताया जा रहा है कि कुछ लोगों के इस समूह की रैली के दौरान जेडीयू कार्यकर्ताओं के साथ झड़प भी हुई थी। मीडिया रिपोर्टों के अनुसार बाद में बिहार पुलिस ने हिंसा फैलाने के आरोप में पुलिस ने 25 लोगों को गिरफ्तार भी कर लिया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार वारसेलीगंज में जेडीयू उम्मीदवार और मौजूदा विधायक प्रदीप कुमार के प्रचार के लिए रैली कर रहे थे। रैली को संबोधित करते हुए नीतीश कुमार सीधे प्रदर्शनकारियों से मुखातिब होते हुए बोले, 'मैं जानता हूं आप लोग कौन हैं। आप लोग संख्या में भी बहुत कम हैं। आपके लिए यही बेहतर है कि आप यहां से चले जाएं।' इस घटना के बाद तो स्वयं मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता से पूछा कि क्या आप चाहते हैं कि आपका मुख्यमंत्री बोले। बाद में हंगामा शांत हुआ तो नीतीश कुमार ने अपना भाषण पूरा किया।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: चुनावी रैली में नीतीश कुमार को दिखाए काले झंडे Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in