ताज़ा ख़बर

इस वजह से हुआ मक्का में हज के दौरान हादसा

नई दिल्ली। सऊदी अरब में आज मक्का के पास हज के दौरान भगदड़ मचने से करीब 450 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 700 घायल हो गए। एएफपी ने सऊदी अरब के नागरिक सुरक्षा निदेशालय के हवाले से ये आंकड़ा बताया है। हादसा मक्का के बाहरी इलाके में स्थित मीना नाम की जगह पर हुआ है। रपट के अनुसार, हादसा मीना में हजयात्रियों के शिविरों के बीच की एक सड़क पर हुआ। इस सड़क को सड़क नंबर 204 कहा जाता है। सऊदी अरब में आज मक्का के पास हज के दौरान भगदड़ मचने से करीब 300 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 400 घायल हो गए। एक ग्रुप आगे की तरफ बढ़ रहा था तभी दूसरे ग्रुप ने भी आगे बढ़ना शुरू किया और इसी वजह से हादसा हुआ। भगदड़ मीना के जदीद स्ट्रीट में सुबह 10 बजे हुआ। मरने वालों में अधिकतर अफ्रीका और ईरान से हैं। हादसा मीना में हुआ जो पूर्व मक्का से कुछ किलोमीटर की दूरी पर है जहां श्रद्धालु हज के दौरान कई दिन तक ठहरते हैं। मीना में ही श्रद्धालु सांकेतिक रूप से शैतान पर पत्थर फेंकते हैं।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: इस वजह से हुआ मक्का में हज के दौरान हादसा Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in