मुम्बई। महाराष्ट्र नवनिर्माण सेना (MNS) के नेता राज ठाकरे ने BJP के बारे में तल्ख टिप्पणी की है. राज ने इसे 'भारतीय जन्तु पक्ष (पार्टी)' करार दिया है। राज ठाकरे ने मुंबई में पर्यूषण पर्व को लेकर चल रहे मीट बैन के खिलाफ बीजेपी सरकार के फैसले का विरोध किया है। उन्होंने कहा कि जैन धर्म के लोग इस बारे में फैसला नहीं कर सकते है कि पूरे महाराष्ट्र में क्या होना चाहिए, क्या नहीं। जैन पर्व पर्यूषण को देखते हुए मांस की बिक्री पर प्रतिबंध को लेकर बढ़ती तकरार के बीच MNS ने आदेश का उल्लंघन करते हुए दादर इलाके में मांस बिक्री के लिए स्टॉल लगाया है। राज ठाकरे के नेतृत्व वाली MNS ने सांकेतिक प्रदर्शन के तौर पर मुर्गे का मांस बेचने के लिए एक स्टॉल लगाया है। MNS ने आरोप लगाया है कि BJP 2017 में अहम MCGM चुनावों के पहले वोटरों को धुव्रीकृत करने और समाज के एक धड़े के तुष्टीकरण की कोशिश कर रही है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।