सेन फ्रांसिस्को। ऐपल ने अमरीका के सेन फ्रांसिस्को में आईफोन-6 एस और आईफोन-6 एस प्लस लॉन्च किया है। साथ ही कंपनी ने 12.9 इंच का आईपैड प्रो और ऐपल टीवी भी लॉन्च किया है। आईफोन-6 एस और आईफोन-6 एस प्लस में '3डी टच' नामक फीचर है जो इस बात का पता लगा सकेगा कि स्क्रीन को कितना ज़ोर से दबाया जा रहा है। इसकी मदद से यूज़र एक ऐप से दूसरे ऐप पर जल्दी और आसानी से स्विच कर सकेगा। वहीं इसका मुख्य कैमरा 12 मेगापिक्सल और फ्रंट कैमरा 5 मेगापिक्सल का है। इसके कैमरे में 50 फीसदी ज्यादा पिक्सल हैं। आईफोन-6 एस में 4 हजार विडियो रिकॉर्ड किए जा सकते हैं। 6 एस का डिस्प्ले 4.7 इंच और 6 एस प्लस का डिस्प्ले 5.5 इंच होगा। कंपनी का दावा है कि ये दोनों फोन अब तक के सबसे तेज आईफोन होंगे। कंपनी ने इसे चार रंगों सिल्वर, गोल्ड, स्पेस ग्रे और रोज़ गोल्ड में उतारा है। हालांकि इसकी कीमतों के बारे में आधिकारिक जानकारी नहीं दी गई है।
आईपैड प्रो का डिसप्ले 12.9 इंच का है जो कि उसके पिछले सभी मॉडलों में सबसे बड़ा है। ऐपल के आईपैड की बिक्री में 19 प्रतिशत की गिरावट दर्ज की गई है। विशेषज्ञों का कहना है कि शायद इस कदम से उसमें बढ़ोतरी हो सके। सीसीएस इनसाइट कंसलटेंसी के जेफ ब्लेबर कहते हैं, "भले ही ऐपल का आईपैड पिछले कुछ समय से मुश्किलों का सामना कर रहा है लेकिन वो बाज़ार में मौजूद बाक़ी सभी आईपैड से ज़्यादा सफल है।" उन्होंने बताया, "यह अभी भी अरबों डॉलर का मुनाफ़ा देता है ऐपल को। ऐसे में इसकी स्क्रीन को बड़ा करने का क़दम कंपनी को फायदा पहुंचा सकता है।" कंपनी के अनुसार इसे नवंबर में लॉन्च किया जाएगा और इसे एक बार चार्ज करने के बाद यह 10 घंटे का बैकअप देगा। इसका वज़न 712 ग्राम है और इसके साथ कंपनी ने स्मार्ट कीबोर्ड और ऐपल पेंसिल भी लॉन्च की है।
ऐपल के टीवी में ऐप्स भी होंगे और इसका ख़ुद का ऐप स्टोर भी होगा और आपरेटिंग सिस्टम भी। इसको चलाने के लिए कंपनी ने एक ख़ास तरह का रिमोट बनाया है जो 'टच सेंसेटिव' होगा और जिसमें माइक्रोफोन भी लगा होगा जिससे टीवी आपकी आवाज़ से भी काम करेगा। आईफोन में मौजूद 'सीरी' नामक वर्चुअल असिस्टेंट को भी इस टीवी में रखा गया है जो आपकी पसंद के अनुसार फिल्में, टीवी सीरियल और वीडियो गेम भी चलाएगा। ऐपल के सीईओ टिम कुक ने कहा, "टीवी का भविष्य ऐप्स ही है। मुझे नहीं लगता कि इस टीवी को बनाने में हमें जा इतना समय लगा उससे हमने देरी कर दी।" उन्होंने कहा, "कई लोग ऐसी चीज़ देखना चाहते हैं जो सिर्फ आॅनलाइन मौजूद होती है। ऐसे में हमारा यह टीवी उनको एक अलग आज़ादी देगा और अगर उन्हें पसंद आया तो हम बहुत जल्द बाज़ार पर कब्ज़ा कर लेंगे।"
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।