नई दिल्ली। बिहार विधानसभा चुनाव में भाजपा को महज 102 सीटें लड़ने की नसीहत देने वाले रालोसपा प्रमुख उपेंद्र कुशवाहा को पार्टी ने मात्र 16 सीटों का ऑफर देकर उन्हें सियासी जमीन का आइना दिखाया है। कहा जा रहा है कि इस ऑफर के बाद से कुशवाहा के तेवर चढ़े हुए हैं। केंद्र सरकार में राज्य मंत्री का दर्जा देने के बाद अब भाजपा उन्हें ज्यादा वजन देने के मूड में नहीं है। बताया जा रहा है कि रोजाना की बयानबाजी से भाजपा आलाकमान कुशवाहा से नाखुश है। सूत्र बताते हैं कि भाजपा ने कुशवाहा की सियासी जमीन का पूरा फीडबैक जुटाया है।
बीते दिनों संपन्न विधान परिषद चुनाव में भी उनके उम्मीदवार फेल रहे थे। बावजूद उसके गठबंधन सहयोगी के तौर पर उपेंद्र कुशवाहा भाजपा पर दबाव बनाकर अधिक सीट हासिल करने के मकसद से मीडिया में लगातार बयानबाजी कर रहे हैं। उनकी बयानबाजी भाजपा नेतृत्व को रास नहीं आ रही है। कुशवाहा ने दो दिन पहले ही भाजपा को नसीहत देते हुए कहा है कि बिहार की 243 सीटों में भाजपा को सिर्फ 102 सीटों में उम्मीदवार उतारने चाहिए। शेष बाकी सीटें सहयोगी दलों के लिए छोड़ देनी चाहिए। उन्होंने अपने दल आरएलएसपी के लिए 67 सीटें और रामविलास पासवान की पार्टी लेाजपा के लिए 74 सीटों की मांग की है। जबकि भाजपा की मंशा अपने दम पर 150 से सीटें से ज्यादा पर खुद मैदान में उतरने की है। (साभार अउ)
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।