ताज़ा ख़बर

उलझन भरी थी शीना बोरा की जिंदगी, एफबी दोस्त ने किया था खुलासा

मुंबई। शीना बोरा की हत्या के आरोप में उनकी मां इंद्राणी और सौतेले पिता को पुलिस गिरफ्तार कर चुकी है। अब शीना की मौत को लेकर उसकी कॉलेज की एक दोस्त ने फेसबुक पर एक अलग ही कहानी बयान की है। दोस्त का कहना है कि शीना की जिंदगी काफी उलझी हुई थी। अपने फेसबुक पोस्ट में शीना की दोस्त शीना की रोजमर्रा की उलझनों के बारे में बात कर रही हैं, जिससे शीना जैसी युवा लड़कियों को खासी दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। जैसे नौकरी को लेकर दिक्कत, देर तक काम करना आदि। शीना की जिंदगी असल में कितनी उलझन भरी थी, यह तो अब पुलिस की जांच में निकलकर सामने आ ही रहा है। 23 साल की हंसती-खेलती शीना तीन साल पहले अचानक गायब हो गई और उनके दोस्त व परिजन कहते रहे कि वह विदेश गई हुई हैं। लेकिन शीना की एक अन्य कॉलेज दोस्त ने कहा था कि उन्हें पता चला था कि शीना को पागलखाने में भेजा गया है। पुलिस के अनुसार शीना की हत्या 24 अप्रैल 2012 को उनकी मां इंद्राणी मुखर्जी ने की। शीना बोरा की उलझी हुई जिंदगी में उसकी मां इंद्राणी उसकी बहन थी। यही नहीं शीना जिस व्यक्ति से प्यार करती थी और जिसके साथ रह रही थी वो उसका सौतेला भाई राहुल मुखर्जी था। राहुल मुखर्जी, शीना की मां इंद्राणी के तीसरे पति पीटर मुखर्जी का बेटा है। मुंबई के सेंट जेवियर स्कूल में इकोनॉमिक्स ऑनर्स के शीना के एक दोस्त ने कहा कि उसने ब्वॉय फ्रेंड के बारे में बताया तो था, लेकिन उसके बारे में बात करने को लेकर वो असहज रहती थी। इस दोस्त ने बताया कि वो खुश रहती थी, हमेशा पॉजिटिव रहती थी। वो समर्पित थी और कभी भी उसने क्लास बंक नहीं की, वो बच्चों की तरह मासूम थी। शीना के दोस्त ने कहा, वो फैशनेबल थी, पॉपुलर थी और उसके दोस्तों का एक अच्छा ग्रुप था। शीना बोरा का जन्म 28 फरवरी 1989 को हुआ था। शीना के भाई मिखाइल ने शीना को धरती पर सबसे सुंदर लड़की और एक उत्साही पाठक बताया था। इसे गाने सुनना पसंद था और वो बॉलीवुड गानों पर डांस करना भी पसंद करती थी। मां इंद्राणी की गिरफ्तारी के बाद शीना के छोटे भाई मिखाइल ने कई इंटरव्यू में स्वीकार किया कि नाना-नानी के साथ रहना उनके जीवन का कितना कठिन समय था। मिखाइल ने बताया है कि उसके नाना-नानी को उन्हें पालने में कई दिक्कतों का सामना करना पड़ा था, क्योंकि उनकी मां ने उन्हें बचपन में ही छोड़ दिया था। मिखाइल ने बताया कि एक दशक से भी ज्यादा समय बाद वे अपनी मां इंद्राणी से मिले। उसने बताया कि इंद्राणी ने उस समय उनसे कहा था कि वे दुनिया के सामने उसके भाई-बहन बनकर रहें। स्कूली पढ़ाई पूरी होने के बाद इंद्राणी, शीना को अपने साथ मुंबई ले गई। शीना के लिंक्डइन प्रोफाइल के अनुसार वो रिलायंस इंफ्रास्ट्रक्चर में भी दो साल काम कर चुकी हैं। इसके बाद शीना ने मुंबई मेट्रो के एचआर विभाग में असिस्टेंट मैनेजर के तौर पर काम किया।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: उलझन भरी थी शीना बोरा की जिंदगी, एफबी दोस्त ने किया था खुलासा Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in