ताज़ा ख़बर

बहुत जल्द भारत को पीछे छोड़ देगा पाकिस्तान, तीसरी सबसे बड़ी ताकत बन जाएगा!

दिल्ली। आतंकी गतिविधियों का केंद्र बना पाकिस्तान आतंक पर लगाम कसने के बजाय परमाणु हथियारों का जखीरा बढ़ाने में लगा है। अमेरिका से जारी एक रिपोर्ट में चौंकाने वाला खुलासा हुआ है। अमेरिका की दो शोध संस्थाओं का कहना है कि अगले एक दशक में पाकिस्तान के पास 350 परमाणु हथियार हो जाएंगे, जो दुनिया में अमेरिका और रूस के बाद तीसरा बड़ा परमाणु जखीरा होगा। दो जाने माने विद्वान टॉम डॉल्टन और मिशेल क्रेपन ने 48 पेजों की अपनी रिपोर्ट में कहा है कि 10 वर्ष में पाकिस्तान के पास न केवल भारत की तुलना में दोगुने परमाणु हथियार होंगे बल्कि उसके पास ब्रिटेन, चीन और फ्रांस से भी अधिक हथियार होंगे। रिपोर्ट के मुताबिक परमाणु शक्ति के रूप में भारत के मजूबत होने के बाद से पाकिस्तान डरा हुआ है और इसी डर के कारण हर साल अपने जखीरे में 20 परमाणु हथियार जोड़ रहा है। वाशिंगटन पोस्ट ने इस रिपोर्ट को लेकर लिखा है कि आने वाले कुछ सालों में पाकिस्तान के परमाणु हथियारों में जबरदस्त इजाफा देखने को मिलेगा, क्योंकि उसके पास संवर्धित यूरेनियम का पर्याप्त भंडार है। इस यूरेनियम से पाकिस्तान जल्दी तैयार होने वाली परमाणु डिवाइस बना सकता है। भारत के पास भी उच्च उपज वाले परमाणु हथियार बनाने के लिए प्लूटोनियम का बड़ा भंडार है लेकिन इसका बड़ा हिस्सा देश की घरेलू परमाणु ऊर्जा बनाने के लिए खर्च होता है। भारत के लिए चिंता करने वाली बात ये है कि पाकिस्तान ने भारत की तरह अपनी तरफ से परमाणु हथियारों के 'पहले इस्तेमान ना करने' की कोई घोषणा नहीं की हुई है। पाकिस्तान के नेता अक्सर भारत को अपने परमाणु हथियारों की धौंस दिखाते भी रहते हैं। अभी हाल ही में भारत और पाकिस्तान के बीच एनएसए स्तर की बातचीत रद्द होने के बाद पाक के एनएसए सरताज अजीज ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा था कि परमाणु हथियार रखने वाला पाकिस्तान जानता है कि उसे अपना बचाव कैसे करना है। फिलहाल भारत के 100 परमाणु हथियारों के मुकाबले पाकिस्तान के पास 120 परमाणु हथियार होने का अनुमान है। पाकिस्तान ने हाल ही में प्लूटोनियम उपलब्ध कराने वाली अपनी खुशाब सैन्य सुविधा में चौथे रिएक्टर का निर्माण किया है। इंडियन एक्सप्रेस के मुताबिक ऐसा माना जा रहा है कि पाकिस्तान कम उपज वाले सामरिक परमाणु हथियारों के निर्माण में लगा है, जिनका इस्तेमाल वो सीमा पर भारतीय सेना के साथ होने वाली झड़प के समय कर सकता है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: बहुत जल्द भारत को पीछे छोड़ देगा पाकिस्तान, तीसरी सबसे बड़ी ताकत बन जाएगा! Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in