नई दिल्ली। संसद में चल रहे गतिरोध के कारण प्रभावित हो रही कार्यवाही से नाराज लोकसभा स्पी कर सुमित्रा महाजन ने कांग्रेस के 25 सांसदों को पांच दिन के लिए निलंबित कर दिया है। इन सभी सांसदों पर कार्यवाही में बाधा डालने का आरोप था। अपने सांसदों के निलंबन पर कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने कहा कि यह लोकतंत्र के लिए 'काला दिन' है। कांग्रेस सांसदों के निलंबन के विरोध में 5 दिन के लिए सदन का बहिष्कार करेगी कांग्रेस। टीएमसी भी इस बहिष्कार में शामिल होगी। स्पीकर के लगातार ऐतराज जताने के बावजूद कांग्रेस के सांसद सदन में काली पट्टी बांधकर और हाथों में पोस्टर लेकर आ रहे थे। लोकसभा स्पीेकर की इस कार्रवाई के बाद लोकसभा की कार्यवाही कल तक के लिए स्थहगित कर दी गई। सस्पें ड किए गए सांसदों में दीपेंद्र हुड्डा, गौरव गोगोई, सुष्मिता देव, रंजीव रंजन, वेणुगोपाल, अभिजीत मुखर्जी, राजीव साटव और अबू हसन चौधरी के अलावा अन्यई शामिल हैं।
दरअसल, कांग्रेस ललितगेट और व्यापमं के मुद्दे पर मंत्रियों के इस्तीफ़े की मांग पर अड़ी है। आज सुबह कांग्रेस के सांसद सदन में काली पट्टी बांधकर आए और उन्होंने अपने हाथ में तख़्तियां ली हुई थीं और वे लगातार नारेबाज़ी करते रहे, जिसके बाद पहले 11 बजे के बाद सदन की कार्यवाही स्थगित करनी पड़ी। 12 बजे लोकसभा की कार्यवाही दोबारा शुरू हुई तो इन सांसदों का रवैया बरक़रार रहा और कार्यवाही फिर स्थगित कर दी गई। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा में अपनी पार्टी के 25 सांसदों को निलंबित किए जाने को लोकतंत्र के लिए ‘काला दिन’ बताया। कांग्रेस ने कहा कि नरेन्द्र मोदी सरकार यहां लोकतंत्र का ‘गुजरात मॉडल’ लागू कर रही है। लोकसभा अध्यक्ष सुमित्रा महाजन की ओर से ललित मोदी कांड और व्यापमं घोटाले में केंद्रीय मंत्री सुषमा स्वराज और राजस्थान की मुख्यमंत्री वसुंधरा राजे और महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के इस्तीफे की मांग को लेकर नारेबाजी कर रहे 25 कांग्रेसी सदस्यों को पांच बैठकों के लिए निलंबित करने का फैसला आने पर सोनिया गांधी सदन में काफी आक्रोशित दिखी। कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी ने लोकसभा में अपनी पार्टी के 25 सांसदों को निलंबित किए जाने को लोकतंत्र के लिए ‘काला दिन’ बताया।
सोनिया ने कहा कि लोकतंत्र के लिए यह काला दिन है। वहीं लोकसभा में पार्टी के नेता मल्लिकार्जुन खडगे ने कहा कि गुजरात में जिस प्रकार विपक्षी सदस्यों को निलंबित किया जाता रहा है, वैसी ही चीजें यहां हो रही हैं। यह गुजरात मॉडल है जिसे यहां लागू किया जा रहा है। इस अनुशासनात्मक कार्रवाई के विरोध में कांग्रेस के बाकी सदस्यों की ओर निचले सदन में कार्यवाही का बहिष्कार किए जाने के बारे में पूछे जाने पर खड़गे ने हां में सिर हिलाया। कांग्रेस के वेणुगोपाल ने कहा कि बाकी बचे सदस्यों द्वारा सदन का बहिष्कार किए जाने की संभावना है तथा इस संबंध में अन्य विपक्षी दलों से बातचीत हो रही है। इस बीच, तृणमूल कांग्रेस और आम आदमी पार्टी ने कहा कि वे निलंबित सदस्यों के साथ एकजुटता जाहिर करने के लिए पांच दिन तक सदन का बहिष्कार करेंगे। कांग्रेसी सदस्यों को पांच दिन के लिए ही सदन की कार्यवाही से निलंबित किया गया है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।