ताज़ा ख़बर

राजनीतिक कड़वाहट भुला एक साथ दिखे कांग्रेस-बीजेपी नेता

नई दिल्ली। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रपति भवन में एट होम सेरेमनी में राजनीतिक कड़वाहट भुलाकर कई नेता एक-दूसरे को आजादी की बधाई देते नजर आए। इस दौरान सबसे खास अंदाज रहा कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी और लोकसभा स्पीकर सुमित्रा महाजन की मुलाकात का। सुमित्रा महाजन और सोनिया गांधी ने एक-दूसरे का हंसते हुए स्वागत किया और काफी देर तक साथ रहे। संसद के मॉनसून सत्र में महाजन ने कांग्रेस के 25 सांसदों को सस्पेंड कर दिया था। वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और उपराज्यपाल नजीब जंग ने भी एक-दूसरे से हाथ मिलाकर अभिनंदन किया। स्वतंत्रता दिवस के मौके पर राष्ट्रपति भवन में एट होम सेरेमनी में राजनीतिक कड़वाहट भुलाकर कई नेता एक-दूसरे को आजादी की बधाई देते नजर आए। सेरेमनी में पहुंचे पीएम नरेंद्र मोदी इस दौरान वहां मौजूद सभी लोगों और विरोधी दलों के नेताओं से गर्मजोशी से मिले। राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी की मेजबानी में हुई सेरेमनी में उपराष्ट्रपति मोहम्मद हामिद अंसारी और उनकी पत्नी सलमा अंसारी, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, लोकसभा की स्पीकर सुमित्रा महाजन और केंद्र सरकार के कई मंत्रियों के अलावा दिल्ली के उपराज्यपाल नजीब जंग और सीएम अरविंद केजरीवाल के अलावा देश की जानीमानी हस्तियां मौजूद थीं।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: राजनीतिक कड़वाहट भुला एक साथ दिखे कांग्रेस-बीजेपी नेता Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in