मुम्बई। अंडरवर्ल्ड डॉन दाऊद इब्राहिम का करीबी छोटा शकील ने याकूब मेमन की फांसी को ‘नाइंसाफी’ बताया है। एक न्यूज चैनल से बातचीत में छोटा शकील ने दावा किया कि मुंबई बम धामके में असली गुनाहगार टाइगर मेमन है। याकूब को तो टाइगर की करनी का फल मिला है।
साथ ही छोटा शकील ने कहा कि मुंबई धमाकों से दाऊद का भी कोई लेना-देना नहीं है और न ही याकूब ने दाऊद का नाम लिया है। शकील ने कहा कि दाऊद भारत वापस नहीं आएगा। शकील ने यहां तक कहा कि मामले की कानूनी प्रक्रिया के संबंध में उसे भारत पर भरोसा नहीं है। शकील ने तो यहां तक कह दिया है कि भारत को याकूब की फांसी का खामियाजा भुगतना पड़ेगा।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।