बेरूत। दुनिया के सबसे बर्बर आतंकी संगठन आइएस ने सीरिया के ऐतिहासिक शहर पल्माइरा में 25 सीरियाई सैनिकों को बच्चों से गोली मरवाई। इस घटना का नया वीडियो आइएस ने जारी किया है। बच्चों द्वारा इन सीरियाई सैनिकों को गोली मारने के दौरान मौके पर काफी भीड़ मौजूद थी। वीडियो में सीरियाई सैनिक घुटनों के बल बैठे नजर आ रहे हैं जबकि मिलिट्री यूनिफॉर्म पहने बच्चे उनके पीछे हाथों में पिस्टल लिए खड़े दिखते हैं। इन बच्चों की उम्र 12 से 13 साल के बीच बताई जा रही है। इस खौफनाक वारदात को पल्माइरा के प्राचीन रोमन थिएटर के सामने अंजाम दिया गया। वीडियो में साफ नजर आता है कि वारदात के समय पीछे आइएस का झंडा है और आसापास आइएस के हथियारबंद आतंकी भी मौजूद हैं।
गौरतलब है कि आइएस ने प्राचीन शहर पल्माइरा पर इस साल 21 मई को कब्जा कर लिया था। आइएस ने शहर के प्राचीन इमारतों और ऐतिहासिक स्थलों को तबाह कर दिया। इतना ही नहीं इसके बाद से आतंकियों ने यहां सैकड़ों लोगों को मौत के घाट उतार दिया है। आइएस बच्चों के आतंकी वारदात में इस्तेमाल के लिए हमेशा से कुख्यात रहा है। यह आतंकी संगठन बच्चों को सुसाइड बांबर और सैनिकों की तरह इस्तेमाल करता है। अधिकारियों को डर है कि आने वाले समय में आइएस बच्चों द्वारा आतंकी हमलों में और इजाफा कर सकता है। आतंकियों ने हाल में ही 500 से ज्यादा बच्चों को अगवा कर लिया था। आशंका जताई जा रही है कि इन बच्चों का ब्रेनवॉश करके इन्हें आइएस में शामिल किया जाएगा।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।