ताज़ा ख़बर

कलाम को सलामः 'पीपल्स प्रेजिडेंट' डॉ.कलाम का निधन, सात दिनों का राष्ट्रीय शोक

नई दिल्ली।'मिसाइल मैन' के नाम से मशहूर भारत के 11वें राष्ट्रपति भारत रत्न डॉक्टर ए. पी. जे. अब्दुल कलाम का सोमवार को निधन हो गया। इससे पहले अचानक तबियत खराब होने की वजह से उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था। सरकार की ओर से पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर सात दिनों के लिए राष्ट्रीय शोक की घोषणा की गई है। 84 वर्षीय कलाम आईआईएम शिलॉन्ग में एक समारोह में अचानक बीमार पड़ गए और उन्हें अस्पताल ले जाया गया। खासी हिल्स के पुलिस अधीक्षक एम खारकरांग ने यह जानकारी दी। पूर्व राष्ट्रपति सोमवार शाम करीब 6:30 बजे आईआईएम शिलॉन्ग में एक लेक्चर के दौरान गिर गए जहां से उन्हें अस्पताल ले जाया गया। मेघालय के राज्यपाल वी षडमुघनाथन और मुख्य सचिव पी. बी. ओ. वर्जरी बेथानी अस्पताल पहुंचे जहां कलाम को भर्ती कराया गया था। इस बीच सोशल मीडिया पर लोगों ने उन्हें श्रद्धांजलि भी देनी शुरू कर दी है। गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने पूर्व राष्ट्रपति के निधन पर संवेदना प्रकट करते हुए ट्वीट किया, 'भारत के पूर्व राष्ट्रपति पूरी पीढ़ी के लिए प्रेरणा स्रोत थे। उनका निधन राष्ट्र के लिए एक अपूर्णीय क्षति है।' 15 अक्टूबर 1931 को पैदा हुए अबुल कलाम का जन्म तमिलनाडु के रामेश्वरम में हुआ था। मद्रास इंस्टिट्यूट ऑफ टेक्नॉलजी से एयरोनॉटिकल इंजिनियरिंग में विशेषज्ञता हासिल करने वाले डॉक्टर अवुल पाकिर जैनुलाब्दीन अब्दुल कलाम ने स्वदेश तकनीक वाले भारत के पहले सैटेलाइट लॉन्च वीइकल के विकास में बड़ा योगदान किया था।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: कलाम को सलामः 'पीपल्स प्रेजिडेंट' डॉ.कलाम का निधन, सात दिनों का राष्ट्रीय शोक Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in