ताज़ा ख़बर

यूपी में टैक्स फ्री हुई ‘बजरंगी भाईजान’

लखनऊ। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान की फिल्म 'बजरंगी भाईजान' को उत्तर प्रदेश में टैक्स फ्री कर दिया गया है। फिल्म के निर्देशक कबीर खान से मुख्यमंत्री अखिलेश सिंह से मुलाकात के बाद यूपी सरकार ने यह फैसला लिया है। इससे पहले उत्तर प्रदेश सरकार ने 'मैरीकॉम' और 'पीके' को टैक्स फ्री किया था। फिल्म बजरंगी भाईजान बॉक्स ऑफिस पर रेकॉर्ड तोड़ कलेक्शन कर रही है। यह फिल्म ईद के मौके पर 17 जुलाई को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने पहले सप्ताह में 102.6 करोड़ रूपया का कारोबार किया है। इसके साथ ही सलमान की यह ऐसी आठवीं फिल्म हो गई है जिसने 100 करोड़ रूपये का व्यापार किया है। कबीर खान निर्देशित फिल्म में करीना कपूर खान, नवाजुद्दीन सिद्दकी और बाल कलाकार हरशाली मल्होत्रा मुख्य भूमिका में हैं।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: यूपी में टैक्स फ्री हुई ‘बजरंगी भाईजान’ Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in