ताज़ा ख़बर

फिल्म रिव्यूः देश की सबसे महंगी फिल्म 'बाहुबली' का स्पेशल इफेक्ट्स कर देगा हैरान

मुंबई। अपनी तेलगू फ़िल्म के लिए राष्ट्रीय पुरस्कार जीत चुके निर्देशक एसएस राजमौली की फ़िल्म बाहुबली 10 जुलाई को रिलीज़ हुई है जिसे भारत की सबसे महंगी फ़िल्म भी कहा जा रहा है। फिल्म 'बाहुबली' का निर्देशन किया है, दक्षिण के मशहूर निर्देशक एसएस राजामौली ने और इसमें मुख्य भूमिकाएं निभाई हैं, प्रभास, राणा दगुबत्ती, नस्सर, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी और रामया ने। इसका हिन्दी डब वर्ज़न डिस्ट्रीब्यूट कर रहे हैं, करण जौहर। इस फिल्म को दो भागों में बनाया गया है और इसका दूसरा भाग 2016 में रिलीज होगा। 'बाहूबली' एक पीरियड फिल्म है और साथ ही इसे हिन्दुस्तानी सिनेमा की सबसे महंगी फिल्म माना जा रहा है। इसमें कोई शक नहीं है कि यह फिल्म बहुत ही भव्य है, इसके स्पेशल इफेक्ट्स कमाल के हैं और फिल्म एक विज्युअल ट्रीट है यानी आप इसका फ़िल्मांकन देखकर हैरान रह जाएंगे। कला निर्देशन, संगीत, एक्शन, फिल्मांकन इन सबकी जितनी तारीफ की जाए कम है। सोहराब मोदी की फिल्म 'सिकन्दर' के बाद किसी फिल्म के युद्ध के दृश्य पसंद आए हैं तो वह है 'बाहूबली'। तकनीक ने इस फिल्म में दृश्यों को एक नया आयाम दिया है। फिल्म की कास्टिंग भी एक दम सटीक है और सभी का काम भी सराहनीय है। इसका मध्यांतर से पहले का हिस्सा, जो काफी ढीला है। इसे देखने के दो नज़रिए हैं। पहला यह कि हो सकता है निर्देशक ने स्क्रीन प्ले फिल्म के दो भागों के नजरिये से लिखवाया हो, जिसकी वजह से फिल्म के इस भाग का पहला हिस्सा सिर्फ किरदारों को जमाने में ही लग जाता है और दूसरा नजरिया यह कि निर्देशक को दक्षिण के दर्शकों को रिझाने के लिए थोड़ा हीरोइज्म भी रखना था, पर वह स्क्रीन प्ले को और कस सकते थे। बाकी फिल्म देखते वक्त इसकी भव्यता के अलावा आपका ध्यान शायद ही कहीं और जाए। यह फिल्म देखनी चाहिए, क्योंकि हिन्दुस्तानी सिनेमा का इतिहास को यह फिल्म एक कदम और आगे बढ़ाती है। रिपोर्टों के मुताबिक इसका बजट 250 से 300 करोड़ के बीच बताया गया है हालांकि ये आधिकारिक आँकड़ें नहीं है। कहा जा रहा है कि फ़िल्म का करीब 85 फीसदी बजट तो केवल प्री-प्रोडक्शन पर ही खर्च कर दिया गया। ये फ़िल्म तमिल और तेलगू में बनी है और हिंदी-मलयालम में डब की गई है। इसे चार हज़ार से ज़्यादा स्क्रीन पर रिलीज़ किया जा रहा है, हिंदी मार्केट में इसकी डिस्ट्रीब्यूशन का ज़िम्मा करण जौहर की कंपनी ने उठाया है। फ़िल्म प्रभास, तमन्ना भाटिया, अनुष्का शेट्टी, राना दगुबति जैसे सितारों से सजी है। बाहुबलि के रोल में है प्रभास तो उनके भाई भल्लादेव का रोल दगुबति ने किया है जो विलेन का रोल है। इसमें राजमौली की बेहद हिट रही फ़िल्म ईगा के कन्नड़ अभिनेता सुदीप भी छोटी भूमिका में हैं। ये फ़िल्म प्राचीन भारत के एक साम्राज्य की कहानी है। अमिताभ बच्चन समेत कई फ़िल्मी सितारों ने इस फ़िल्म के बारे में ट्वीट किया है। एक वीडियो में अमिताभ बच्चन ने कहा है कि फ़िल्म की भव्यता देखकर वे हैरान हैं और फ़िल्म देखकर उनकी भी इच्छा हुई कि वे भी बाहुबली का हिस्सा होते।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: फिल्म रिव्यूः देश की सबसे महंगी फिल्म 'बाहुबली' का स्पेशल इफेक्ट्स कर देगा हैरान Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in