ढाका। बांग्लादेश में भारतीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे के विरोध में पोस्टर लगाने के आरोप में पुलिस ने कट्टरपंथी हिज्ब-उत-तहरीर पार्टी के तीन कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया है। एक रिपोर्ट के मुताबिक, एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि चटगांव वेटर्नरी एंड एनिमल साइंस यूनिवर्सिटी में पोस्टर लगाने के दौरान उन्हें गिरफ्तार किया गया। अधिकारी ने कहा, 'वे भारतीय प्रधानमंत्री के दौरे और राज्य के खिलाफ पोस्टर लगा रहे थे। छात्रों ने उन्हें पकड़ लिया और उसके बाद पुलिस को सूचना दी।' गिरफ्तार लोगों में इश्तियाक हुसैन (25) चटगांव इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी यूनिवर्सिटी का छात्र है, जबकि अहसान अली मिया (24) सरकारी कॉमर्स कॉलेज में पढ़ाई करता है। इनके अलावा अब्दुल जवाद (22) ने इस वर्ष ढाका के इस्फानिया पब्लिक स्कूल से उच्च माध्यमिक की परीक्षा पास की है। अधिकारी ने कहा कि इन सभी के पास से कई सारे राज्य विरोधी पोस्टर बरामद हुए हैं।
गौरतलब है कि द्विपक्षीय संपर्क बढ़ाने, जल विवाद और तमाम अन्य मुद्दों पर दोनों पक्षों की मुलाकात से भारी उम्मीदें हैं। यात्रा से पहले जारी अपने संदेश में मोदी ने कहा, "मैं बेहद उत्साह और हर्ष के साथ एक ऐसे देश की यात्रा पर जा रहा हूं जिसके साथ भारत का बेहद घनिष्ट संबंध रहा है।" मोदी ने द्विपक्षीय संबंधों को और "मजबूत बनाने" में प्रधानमंत्री हसीना की "महत्वपूर्ण भूमिका" निभाने के लिए प्रशंसा की है। हाल ही में भारतीय संसद द्वारा 1974 के भूमि सीमा समझौते पर संवैधानिक संशोधन को मंजूरी दिए जाने को मोदी ने दोनों पड़ोसियों के संबंधों के लिए एक "ऐतिहासिक क्षण" बताया। काफी समय से लंबित तीस्ता नदी के जल विवाद मामले पर विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने पहले ही कह दिया है कि मोदी की इस यात्रा में उससे जुड़े किसी समझौते पर हस्ताक्षर नहीं होने हैं।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।