राज्य पोषण मिशन के तहत कृषि भवन में एक दिवसीय जागरूकता शिविर और कार्यशला का हुआ आयोजनकार्यक्रम में बोलीं मुख्य विकास अधिकारी मोनिका रानी- ‘कुपोषण को जड़ से मिटाने के लिए शोर कम और जोर ज्यादा लगाने की है दरकार’
मुजफ्फराबाद (सहारनपुर)। सहारनपुर की मुख्य विकास अधिकारी (आईएएस) मोनिका रानी ने कहा कि कुपोषण को एक चैलेंज के रूप में लेने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि इसे जड़ से मिटाने के लिए राज्य सरकार कृतसंकल्प है, इसलिए जरूरी है कि पूरी एकजुटता के साथ शोर कम जोर ज्यादा लगाई जाए ताकि समाज से कुपोषण का अंत हो सके। मुजफ्फराबाद स्थित कृषि भवन में आईसीडीएस व राज्य कुपोषण मिशन के तत्वावधान में आयोजित जागरूकता शिविर व कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि एवं कार्यक्रम अध्यक्ष सीडीओ मोनिका रानी ने कहा कि कुपोषण समाज में एक कोढ़ के समान है। उन्होंने कहा कि इस कुपोषण जैसी समस्या के निपटारे के लिए राज्य सरकार व केन्द्र समेत कई अंतरराष्ट्रीय संस्थाएं पूरी शिद्दत से लगी हुई हैं। कार्यक्रम का संचालन करते हुए मुजफ्फराबाद की बाल विकास परियोजना अधिकारी आशा त्रिपाठी ने कुपोषण जैसी समस्या के समाधान के लिए क्षेत्र के लोगों द्वारा दिए जा रहे उल्लेखनीय सहयोग के बाबत आभार प्रकट किया। तत्पश्चात डिप्टी सीएमओ डा.सुनील वर्मा और सीडीपीओ आशा त्रिपाठी ने प्रोजेक्टर के माध्यम से बेहतरीन प्रजेंटेशन दिया, जिसकी सभी आगंतुकों ने तालियों की गड़गड़ाहट के बीच तारीफ की। कार्यक्रम में डीपीओ रेखा ने अधीनस्थों का मार्गदर्शन कर इस तरह के कार्यक्रम करते रहने के लिए प्रेरित किया। इस मौके पर सभी ग्राम प्रधान, एएनएम, सभी नोडल अधिकारी आदि मौजूद रहे। अंत में सीडीओ मोनिका रानी ने सभी आगंतुकों से मुजफ्फराबाद ब्लाक को कुपोषण मुक्त करने का आह्वान किया। इस पर सभी लोगों ने संकल्प लिया कि वे इस चुनौतीपूर्ण कार्य का निर्वहन सफलतापूर्वक किया जाएगा। सभी लोगों ने एक स्वर से कहा- ‘कोई बच्चा ना होगा तंग, मिलकर लड़ेंगे कुपोषण से जंग’। आखिर में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी आशा त्रिपाठी ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।