ताज़ा ख़बर

बिल्डरों से परेशान लोगों से मिले राहुल गांधी

नई दिल्ली। किसानों के बाद अब कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी देश के मिडल क्लास लोगों से मिलने निकले हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शनिवार को दिल्ली-एनसीआर में घर खरीदने वाले लोगों से मुलाकात की और उनकी समस्याएं सुनीं। दिल्ली-एनसीआर के घर खरीददारों के 100 से ज्यादा प्रतिनिधि कांग्रेस मुख्यालय में राहुल गांधी से मिले। उन्होंने बिल्डरों के झूठे वादों और फ्लैट्स में देरी जैसी समस्याएं बताईं। मुलाकात के बाद राहुल गांधी ने मीडिया से कहा, 'मैंने आज एक नई बात सीखी। मैंने सोचा था कि जमीन के मुद्दों की वजह से किसान और आदिवासी ही परेशान हैं, लेकिन यही परेशानी मिडल क्लास लोगों की भी है। पारदर्शिता हटाकर उनका भी शोषण किया जा रहा है।' कांग्रेस उपाध्यक्ष का इशारा रीयल एस्टेट बिल की ओर था। उन्होंने बताया कि घर खरीदने वालों को एक निश्चित सुपर एरिया, प्रॉजेक्ट पूरा करने की समयसीमा और खूबसूरत व्यू का वादा किया जाता है, लेकिन बिल्डर से उन्हें जो मिलता है वह एकदम अलग होता है। गांधी ने लोगों से वादा किया कि कांग्रेस उनके साथ खड़ी है। उन्होंने कहा कि हम आपके साथ वैसे ही खड़े हैं जैसे हम किसानों, आदिवासियों और मजदूरों के साथ हैं। कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने नरेंद्र मोदी सरकार के एक और फ़ैसले को जनविरोधी बताया है और इस बार उनका निशाना है रियल एस्टेट (रेग्युलेशन एंड डेवलपमेंट) बिल। राहुल ने शनिवार को बाकायदा इस विधेयक पर राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र (एनसीआर) में फ्लैट बुक कराने वालों को बातचीत के लिए बुलाया और उनकी परेशानियां जानीं। उन्होंने कहा कि वे घर खरीदने वाले ऐसे लोगों की हर मुमकिन मदद करेंगे।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: बिल्डरों से परेशान लोगों से मिले राहुल गांधी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in