ताज़ा ख़बर

भारत और चीन के बीच हुए चौबीस अहम समझौते

पेइचिंग। चीन यात्रा के दूसरे दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के प्रीमियर ली ख छ्यांग के बीच हुई बातचीत के दौरान करीब 24 समझौतों पर हस्ताक्षर हुए। पेइचिंग में दोनों नेताओं के बीच हुई चर्चा में सीमा संबंधी मसलों, इन्वेस्टमेंट और विभिन्न क्षेत्रों में सहयोग बढ़ाने के ऊपर चर्चा हुई। चीन यात्रा के दूसरे दिन जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पेइचिंग पहुंचे, उनका भव्य स्वागत किया गया। ग्रेट हॉल ऑफ पीपल में शाही तरीके उनका स्वागत हुआ। सबसे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को गार्ड ऑफ ऑनर दिया गया। इसके बाद ली और मोदी औपचारिक वार्ता के लिए बैठे। दोनों नेताओं ने कई अहम मसलों पर चर्चा की और आपकी सहयोग बढ़ाने पर सहमति जताई। रेलवे, एजुकेशन, स्पेस और स्किल डिवेलपमेंट जैसे विभिन्न क्षेत्रों को लेकर छोटे-बड़े करीब 24 समझौतों पर हस्ताक्षर किए गए। मोदी के चीन के तीन दिवसीय दौर में चीनी नेतृत्व के साथ यह उनकी दूसरे दौर की वार्ता थी। इससे पहले कल प्रधानमंत्री मोदी ने चीन के राष्ट्रपति शी चिनफिंग से पांच घंटे की अनौपचारिक वार्ता की थी और इस दौरान सीमा संबंधी मामलों समेत सभी जटिल मुद्दों पर चर्चा की गई थी। आज हुई बातचीत कल मोदी और शी के बीच हुई चर्चा का ही विस्तार है। मोदी कल रात शियान से यहां पहुंचे। वह आज शिन्हुआ यूनिवर्सिटी में छात्रों को संबोधित करने और ली के साथ योग-ताई ची के कार्यक्रम में भाग लेने के बाद आज शाम शंघाई के लिए रवाना हो जाएंगे। पीएम कल शीर्ष चीनी कंपनियों के सीईओ से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह भारत-चीन व्यापार मंच को संबोधित करेंगे। फुदान विश्वविद्यालय में पहले गांधीवादी अध्ययन केंद्र का उद्घाटन करने के बाद वह शंघाई में भारतीय समुदाय को संबोधित करेंगे। आखिर में पीएम मंगोलिया के लिए रवाना हो जाएंगे। (साभार एनबीटी)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: भारत और चीन के बीच हुए चौबीस अहम समझौते Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in