ताज़ा ख़बर

भक्ति के भागीरथी में खूब डुबकी लगा रहे हैं मैरवा के नागरिक

31 मार्च से नौतन मोड़ स्थित भव्य महावीर मंदिर के दूसरे वार्षिकोत्सव पर चल रहा है दिव्य सत्संग मैरवा 
(सीवान)। आजकल मैरवा में भक्ति की भागीरथी का प्रवाह तेज हो गया है। 31 मार्च से मैरवा धाम के निकट नौतन मोड़ स्थित महावीर मंदिर के दूसरे वार्षिकोत्सव पर भव्य सत्संग का आयोजन किया गया है। श्रद्धा भक्ति से ओतप्रोत इस सत्संग में दूरदराज से भारी संख्या में पहुंचकर श्रद्धालु राम कथा को विभिन्न विधाओं में सुनकर भावविह्वल हो रहे हैं। नौतन मोड़ स्थित महावीर मंदिर सेवा समिति के प्रमुख राजनन्दन यादव के मुताबिक इस दिव्य सत्संग में चर्चित कथावाचक अखिलेश मणि शांडिल्य जी महाराज, रामेश्वर पाण्डेय जी महाराज और संगीतमय राम चरित की बखान करने वालीं साध्वी सुधा जी को सुनने के लिए इलाके के हजारों लोग नियमित रूप से पहुंच रहे हैं। महावीर मंदिर के दूसरे वार्षिकोत्सव पर आयोजित यह भव्य सत्संग.4 अप्रैल तक चलेगा। सत्संग के अंतिम दिन भंडारे का आयोजन किया जाएगा। प्रख्यात कथावाचकों अखिलेश मणि शांडिल्य जी महाराज, रामेश्वर पाण्डेय जी महाराज व साध्वी सुधा जी के मुखारबिंद से होने वाले प्रभु के गुणगान को सुनकर श्रद्धालु रोज मंत्रमुग्ध हो रहे हैं। सत्संग के दौरान मंच का संचालन चर्चित भजन गायक बाल्मीकि बाबा द्वारा किया जा रहा है। इन कार्यक्रमों को सफल बनाने में कृष्णा जी कुशवाहा, राजनन्दन यादव (फोन नं.- 09771930600), देव दर्शन फिल्म्स प्रोडक्शन के चेयरमैन उपेन्द्र पाण्डेय, फुलेना यादव, गेंदालाल यादव, अर्जुन दास, अजय पाठक, कामेश्वर उपाध्याय, रवि रंजन, सत्येन्द्र, उपेन्द्र यादव का खास योगदान देखा जा रहा है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: भक्ति के भागीरथी में खूब डुबकी लगा रहे हैं मैरवा के नागरिक Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in