मैरवा (सीवान)। देव दर्शन फिल्म्स प्रोडक्शन (डीडीएफपी) के बैनर तले निर्मित भोजपुरी भक्ति ऑडियो ‘बाबा हरिराम राऊर महिमा आपार’ को वीडियो एलबम का शक्ल देने के लिए शुरू हुई शूटिंग मंगलवार को भी जारी रही। शूटिंग की शुरूआत समाजसेवी व संत पं.मणिधर पाण्डेय ने की। डीडीएफपी के मुख्यालय लंगड़पुरा में फिल्मी कलाकारों द्वारा की गई शूटिंग के दौरान लोगों की भारी भीड़ डटी रही।
ऑडियो एलबम के गाने ‘कर्मयोगी बनिके देखीं, पूरा होई सगरी मुराद...’, ‘बाबा हरिराम राऊर महिमा आपार...’, ‘सब कुछ दे दिहनी हमके बाबा हरिराम...’ तथा ‘बाबा के मंदरिवा में चढ़े दूध फुलवा...’ पर अनुभवी कलाकारों ने अपनी कला का प्रदर्शन किया। फिल्मकार सौरभ पाण्डेय व निर्देशक साहिल खान के निर्देशन में घंटों चले इस शूटिंग के दौरान लोगों की भारी भीड़ इकट्ठी रही। मैरवा धाम स्थित बाबा हरिराम के मंदिर में भी शूटिंग किया गया। जहां मेकअप मैन राम बहल, छायाकार विनोद मद्धेशिया, कोरियोग्राफर मिलन मन्जोशी, अभिनेत्री शिवानी, मुस्कान पाण्डेय व रेनु गुप्ता ने भक्ति भाव से अपनी कला का प्रदर्शन किया। शूटिंग के दौरान कलाकारों को देखने के लिए उमड़ी भीड़ की वजह से थोड़ी देर के लिए शूटिंग रोकनी पड़ी। बाद में काफी अनुरोध के बाद दर्शकों ने कलाकारों को सहयोग देना शुरू कर दिया। देव दर्शन फिल्म्स प्रोडक्शन के चेयरमैन व निर्माता उपेन्द्र पाण्डेय ने बताया इस माह के अंत तक वीडियो एलबम को भी लांच कर दिया जाएगा। गौरतलब है कि सोमवार को ऑडियो की रिलिजिंग डीएसपी विजय कुमार और थाना प्रभारी अखिलेश मिश्रा ने किया था। आज के कार्यक्रमों को सफल बनाने में विश्वनाथ पाण्डेय, बाल्मीकि बाबा, राधेश्याम, उपेन्द्र व्यास, दिलीप शर्मा, सोनू पाण्डेय, मोनू पाण्डेय, जगजीत पाण्डेय व पूजा का विशेष सहयोग रहा।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।