मैरवा (सीवान)। देव दर्शन फिल्म्स प्रोडक्शन (डीडीएफपी) के बैनर तले निर्मित भोजपुरी ऑडियो एलबम ‘बाबा हरिराम राऊर महिमा आपार’ का सीडी कवर 25 मार्च को चैती छठ के मौके पर पूरे विधि-विधान के साथ ग्राम लंगडपुरा में जारी किया गया। इस दौरान डीडीएफपी के चेयरमैन व निर्माता उपेन्द्र पाण्डेय ने बाबा हरिराम ब्रह्म के अनुयायियों के बीच सीडी कवर को जारी किया। 25 मार्च को चैती छठ होने के नाते शुभ मुहुर्त में सीडी कवर को जारी करने का फैसला लिया गया था। चैती छठ की व्रत कंपनी के चेयरमैन उपेन्द्र पाण्डेय की पत्नी श्रीमती सुनीता देवी द्वारा किया गया था। सीडी कवर जारी करने के दरम्यान विश्वनाथ पाण्डेय, बाबा हरिराम ब्रह्म के कुल के सुधीर दूबे, सोनू पाण्डेय, मोनू पाण्डेय, जगजीत पाण्डेय, देव कुमार पाण्डेय, दिलीप कुमार शर्मा, सलेमपुर निवासी शिवाजी यादव, गीतकार राजीव रंजन टी. समेत भारी संख्या में लोग मौजूद रहे। अंत में कंपनी के चेयरमैन उपेन्द्र पाण्डेय ने सभी आगंतुकों के प्रति आभार प्रकट किया।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।