ताज़ा ख़बर

अमन-चैन को नष्ट कर विकास में रोड़ा अटकाना चाहती है भाजपाः राजेन्द्र चौधरी

लखनऊ। सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चैधरी ने कहा है कि उप्र को सांप्रदायिकता की ज्वाला में झुलसाने की साजिशें हो रही है। भाजपा और आरएसएस के लोग भोले-भाले लोगों की भावनाएं भड़काकर प्रदेश में राजनीतिक रोटियां सेंकने में लगे हैं। इनका मकसद मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के विकास के एजेण्डा में रोड़े अटकाना और प्रदेश में अमन-चैन को नष्ट करना है। यही इनका लक्ष्य और रणनीति है जिस पर लोकसभा चुनाव से पहले व बाद में भी अमल हो रहा है। कभी परिक्रमा, कभी महापंचायत के बहाने विकास व सद्भाव विरोधी ये तत्व बढ़ती मंहगाई से उत्पन्न जनरोष व अपनी प्रशासनिक अक्षमताओं को छुपाने का नाटक कर रहे हैं। जनता जिन समस्याओं से जूझ रही है उनसे भटकाने की ये साजिशें सफल नहीं होनेवाली है। जनता सांप्रदायिक तत्वों की असलियत को समझने लगी है और वह अब इनको मुंहतोड़ जवाब देने के मूड में है। सपा सरकार गांव-गरीब, किसान व खेती को केन्द्र में रखकर विकास की योजनाओं को अमली जामा पहना रही है। भाजपा को डर है कि प्रदेश में विकास की धारा बही तो जनता को गुमराह करने में वह सफल नहीं हो पाएगी। भाजपा का खेती किसानी से कोई संबंध नहीं हैं। ये तो लोगों को अनुत्पादक और गैर जरूरी मुद्दों में उलझाकर अपना हित साधते हैं। सच तो यह है कि भाजपा-आरएसएस का लोकतंत्र में विश्वास ही नहीं है। विरोध प्रदर्शन के नाम पर भाजपा ने पिछले दिनों लखनऊ में हिंसा का उग्र तांडव करते हुए अपने कार्यालय से पुलिस पर पथराव किया और सुतली बम फेकें। विधान भवन में घुसने की कोशिश की। मीडिया के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उनसे हाथापाई की और उनके वाहन तोड़े। कल मुरादाबाद के कांठ में सांप्रदायिक उन्माद फैलाते हुए भाजपाइयों ने पुलिस पर हमले किये, डीएम को सांघातिक चोट पहुॅचाई और हिंसा, तोड़फोड़ की। जाहिर है, भाजपा अराजकता और हिंसा की राजनीति को बढ़ावा देकर प्रदेश में कानून व्यवस्था को चुनौती दे रही है। वह विकास के रास्ते में अवरोध खड़ा करना चाहती है। मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में समाजवादी सरकार हिंसा और सांप्रदायिकता के उभार को कतई बर्दाश्त नहीं करेगी क्योंकि इससे प्रदेश की तरक्की रोड़ा उत्पन्न होता है। जनता को गुमराह कर जनजीवन को अस्त व्यस्त करने की इनकी साजिशें बेनकाब की जाएगीं। सामाजिक सौहार्द को नष्ट करनेवालों को बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। समाजवादी सरकार धर्मनिरपेक्षता तथा सामाजिक सद्भाव के लिए प्रतिबद्ध है। समाजवादी पार्टी अस्वस्थ राजनीति को अब किसी भी सूरत में प्रदेश में पनपने नहीं देगी। अमेठी के मसाला निलंबित सपा के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा जनपद अमेठी के विधान सभा क्षेत्र अमेठी के पूर्व प्रत्याशी राजेश मसाला को पार्टी के उद्देश्यों व नीतियों के विपरीत कार्य करने तथा अनुशासनहीन आचरण के लिए समाजवादी पार्टी से 06 वर्ष के लिये निष्कासित किया गया है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: अमन-चैन को नष्ट कर विकास में रोड़ा अटकाना चाहती है भाजपाः राजेन्द्र चौधरी Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in