ताज़ा ख़बर

पडे़गे झूले, चलेंगे मोटर वोट, दूधिया रोशनी से नहायेगी झील

अवनीश मिश्र, फैजाबाद। अगर सब कुछ ठीकठाक रहा तो जल्द ही जनपदवासियों को नगर के बीच में ही एक ‘पिकनिक स्पाट’ मिल जायेगा। इसकी कवायद शुरू हो गयी है। यह ‘पिकनिक स्पाट’ विकसित करने के लिए पालिका प्रशासन बस स्टेशन के पास स्थित इन्दिरा मत्स्य विहार झील का कायाकल्प करेगा, जिसे मूर्त रूप देने के लिए पालिका को हैण्ड ओवर कर दिया गया। आगामी 24 जुलाई को मण्डलायुक्त विपिन कुमार द्विवेदी इस झील का स्थलीय निरीक्षण करेंगे। उसके बाद से पालिका प्रशासन इसे ‘पिकनिक स्पाट’ में तब्दील करने का काम शुरू कर देगा। पालिका प्रशासन पहले तो इस झील पर किये गये अतिक्रमणों को हटवायेगा। उसके बाद झील में उगी जलकुम्भी एवं आसपास झाड़-झंखाड़ की सफाई करायी जायेगी। यह सब होने बाद झील को आकर्षक स्वरूप देने के लिए साज-सज्जा की योजना को अमली जामा पहनाया जायेगा। इसके अन्तर्गत झील के अगल-बगल बच्चों के मनोरंजन के लिए झूले पड़ेंगे और झील के पानी में मोटर बोट तैराये जायेंगे। इसके साथ ही वहां प्रकाश व्यवस्था के तहत झील को दूधिया रोशनी से जगमगाया जायेगा। झील के चारों तरफ खाली पड़ी भूमि पर रंग-बिरंगे फूलों की वाटिका भी विकसित की जायेगी और बीच-बीच में लोगों के बैठने के लिए सीमेण्टेड सीटें बनायी जायेंगी। कुल मिला कर इस स्थान को पर्यटन और मनोरंजन की दृष्टि से लोगों के आकर्षण का केन्द्र बनाने की पहल शुरू कर दी गयी है और यदि सारी कार्यवाहियां निर्धारित कार्य योजना के अनुरूप पूरी हुईं, तो साल भीतर ही यह सपना साकार हो उठेगा। इस संबंध में नगर पालिका परिषद के चेयरमैन विजय कुमार गुप्ता ने जनमोर्चा प्रतिनिधि को बताया कि प्रारम्भिक कार्य योजना तैयार कर ली गयी है, जिसे मण्डलायुक्त की हरी झण्डी का इंतजार है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: पडे़गे झूले, चलेंगे मोटर वोट, दूधिया रोशनी से नहायेगी झील Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in