ताज़ा ख़बर

फिरोजाबाद में दो सिपाहियों की हत्या के बाद हंगामा

फिरोजाबाद। यूपी के फिरोजाबाद जिले के रामगढ़ क्षेत्र में दो सिपाहियों की हत्या के बाद हालात बेकाबू हो गए हैं। पथराव में डीआईजी विजय सिंह मीणा का पत्थर लगने से सिर फट गया है और उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। सिपाहियों के घरवाले एसओ रामगढ़ थाना पर हत्या करवाने का आरोप लगा रहे हैं। हत्या के बाद यहां पथराव, आगजनी, हाईवे जाम और वाहनों में तोड़फोड़ की गई। प्रभारी एसपी राकेश पांडे (एएसपी) पर उत्पीड़न का आरोप लगा कर सस्पेंड करने की मांग की जा रही है। इससे पहले रामगढ़ क्षेत्र में बदमाशों ने खुद को पकड़ने का प्रयास कर रहे दो सिपाहियों की कथित तौर पर गोली मारकर हत्या कर दी थी। इस मामले में लापरवाही बरतने के आरोप में रामगढ़ के थाना प्रभारी तथा एक दारोगा को निलंबित कर दिया गया। परिक्षेत्रीय पुलिस उप महानिरीक्षक विजय सिंह मीणा ने बताया था कि रामगढ़ थाने में तैनात सिपाही प्रताप सिंह और गिरिराज किशोर गुर्जर कल रात साठ फुटा रोड पर गश्त कर रहे थे। इलाके में कुछ बदमाशों ने लूटपाट की थी और पीड़ित व्यक्ति सिपाहियों के पास शिकायत लेकर आया था। मीणा ने बताया कि सिपाहियों ने शिकायतकर्ता द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर बदमाशों का पीछा किया। सैलई मार्ग पर लुटेरे मिल भी गये। पीछा किये जाने पर हमलावरों ने सिपाहियों पर गोलियां चलाईं, जिससे सिपाही गुर्जर की मौके पर ही मृत्यु हो गयी, जबकि सिंह ने आगरा के अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। उन्होंने बताया कि सिपाहियों की सूचना पर बदमाशों को पकड़ने के लिये प्रमुख चौराहों की नाकाबंदी नहीं करने के आरोप में रामगढ़ के थाना प्रभारी अजय कुमार यादव तथा एक दारोगा को निलंबित कर दिया गया है। मीणा ने बताया कि बदमाशों को पकड़ने के लिये पुलिस दल गठित कर प्रयास किए जा रहे हैं।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: फिरोजाबाद में दो सिपाहियों की हत्या के बाद हंगामा Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in