ताज़ा ख़बर

सरकार की नीतियों का प्रचार करें सपा कार्यकर्ताः मुलायम

लखनऊ। सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव हमेशा इस बात पर बल देते रहे हैं कि सपा के नेताओं, पदाधिकारियों एवं कार्यकर्ताओं को जनता के बीच रहकर उनकी समस्याओं के समाधान में सक्रिय रूचि लेनी चाहिए। वे जनता के दुःख दर्द में शामिल हों और गरीबों तथा जरूरतमंदों की मदद करें। सपा किसानों और गरीबों के उत्थान वाली जनसापेक्ष समाजवादी नीतियों के लिए प्रतिबद्ध है। सपा सरकार इस पर अमल कर रही है। संगठन से जुड़े लोगों को सरकार की नीतियों और कार्यक्रमों के प्रचार में सहयोग करना चाहिए। प्रदेश के अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सपा के सभी पूर्व एवं वर्तमान पदाधिकारियों, प्रमुख नेताओं तथा प्रकोष्ठ पदाधिकारियों से अपेक्षा की है कि वे अपना आचरण एवं छवि साफ-सुथरी रखें और ऐसा कोई काम न करें जिससे पार्टी और सरकार की छवि पर आंच आए। उन्होंने यह भी कहा है कि पात्र व्यक्तियों को योजनाओं का लाभ दिलाना पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों का दायित्व है। अखिलेश यादव द्वारा इस सम्बन्ध में जारी दिशा निर्देश में कहा गया है कि विधानसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यालयों पर प्रत्येक सोमवार को समस्याओं की जानकारी प्राप्त करने का दिन तय किया जा रहा है। इस दिन प्रातः 10.00 बजे से 2.00 बजे तक विधानसभा कार्यालय पर विधायक अथवा पूर्व विधायक, विधानसभा अध्यक्ष, तथा जिला संगठन का एक पदाधिकारी उपस्थित रहकर जनसमस्याओं की मौखिक या लिखित जानकारी लेगा। तहसील ब्लाक अथवा थाना की समस्याएं संबंधित अधिकारियों से सम्पर्क कर निस्तारित की जाए। जिन समस्याओं का निस्तारण जिला स्तर पर होना है, मंगलवार को जिलाध्यक्ष संबंधित अधिकारियों से मिलकर या फोन पर सम्पर्क कर उनका समाधान करायेंगे। समस्या का समाधान वहॉ न होने पर प्रदेश कार्यालय केा कार्यवाही के लिए शिकायतें फैक्स द्वारा संदर्भित की जाएगी। विधानसभा क्षेत्र के पार्टी कार्यालयों में प्रत्येक दिन की षिकायतों का विवरण तथा कार्यवाही रजिस्टर में अंकित की जाएगी। जिला व महानगर कार्यालय में भी शिकायती रजिस्टर रखा जाएगा। आशा की जाती है कि उक्त निर्देशों के पालन करने पर पीड़ित लोगों को लखनऊ तक दौड़ नहीं लगानी पड़ेगी। इस योजना का व्यापक प्रचार किये जाने की भी अपेक्षा की गई है, ताकि जनसामान्य भी इसका लाभ ले सकें। प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव का यह भी कहना है कि पीड़ितो को न्याय दिलाना हमारा कर्तव्य है। पीड़ित के पक्ष में अधिकारियों के यहॉ न्याय दिलाने के लिए दो तीन पदाधिकारियों को एक साथ जिलाधिकारी, पुलिस अधीक्षक तथा सम्बन्धित अधिकारी से भेंट करनी चाहिए।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: सरकार की नीतियों का प्रचार करें सपा कार्यकर्ताः मुलायम Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in