ताज़ा ख़बर

नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, चार की मौत

पटना। नई दिल्ली से डिब्रूगढ़ जा रही राजधानी एक्सप्रेस अचानक पटरी से उतर जाने के कारण दुर्घटनाग्रस्त हो गई। हादसा मंगलवार देर रात करीब 2 बजकर 7 मिनट पर बिहार के छपरा-गोल्डनगंज के बीच हुआ। हादसे में चार लोगों की मौत और करीब तीन दर्जन लोगों के घायल होने की खबर है। सभी घायलों को छपरा के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। सूत्रों के अनुसार ट्रेन के दस डिब्बे पटरी से उतर गए। घटना के तुरंत बाद ही बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। घटना के पीछे कारणों का अभी तक पता नहीं चल पाया है। अधिकारिक सूत्रों के अनुसार सभी यात्रियों को सुरक्षित डिब्बों से बाहर निकाल लिया गया है। ट्रेन की जो बोगियां पटरी से उतरी हैं उनमें बी-1 से लेकर बी-7 तक शामिल है। इसके साथ ही एक पैंट्री और एक स्लीपर बोगी पटरी से उतरी है। उधर, मृतकों को रेल मंत्री ने दो-दो लाख के मुआवजा देने की घोषणा की और गंभीर रूप से घायलों को एक-एक लाख और साधारण रूप से घायलों को 20-20 हजार रुपये मुआवजा देने की घोषणा की है। रेलवे बोर्ड के अध्यक्ष अरुणेंद्र कुमार ने इस घटना के पीछे माओवादी हमले की आशंका जताई है क्योंकि माओवादियों ने तोड़फोड़ की धमकी दी थी। उन्होंने बताया कि मौके पर एक बचाव गाड़ी खड़ी है। रेलवे ने हादसे की जानकारी के लिए दो हेल्पलाइन नंबर 06279-6510, 06224-2226778 जारी किए हैं।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: नई दिल्ली-डिब्रूगढ़ राजधानी एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, चार की मौत Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in