ताज़ा ख़बर

स्वामी हंसदेवाचार्य व स्वामी धर्मदेव जी पहुंचे परमार्थ निकेतन, जांच आयोग के अध्यक्ष सुशील चन्द्र त्रिपाठी ने की गंगा आरती

ऋषिकेश। श्री जगन्नाथ धाम हरिद्वार के प्रमुख स्वामी रामानन्दाचार्य हंसदेवाचार्य जी महाराज तथा अखिल भारतीय सन्त समिति, हरियाणा प्रदेश के अध्यक्ष महामण्डलेश्वर स्वामी धर्मदेव जी महाराज आज अपराह्न परमार्थ निकेतन पहुँचे। उन्होंने परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष एवं गंगा एक्शन परिवार के प्रणेता श्री स्वामी चिदानन्द सरस्वती जी महाराज से मुलाकात की। सन्तों की इस मुलाकात में अन्य विषयों के अलावा हरिद्वार एवं ऋषिकेश के कुम्भ क्षेत्र में हरीतिमा संवर्द्धन के उपायों एवं प्रयासों पर चर्चा की गई। सन्तों ने गंगा आरती में भी भाग लिया। उधर, एससी त्रिपाठी जांच आयोग उत्तराखण्ड के अध्यक्ष एवं भारत सरकार के पूर्व सचिव सुशील चन्द्र त्रिपाठी ने भी आज गंगा आरती में शिरकत की। इस अवसर पर बेंगलुरू स्थित योग भारती के प्रोफेसर डा.ए सत्यनारायण शास्त्री द्वारा लिखित पुस्तक ‘लेट गो: डिस्कवर लास्टिंग हैपिनेस’ का प्रस्तुतीकरण भी किया गया। पुस्तक प्रस्तुतीकरण का कार्यक्रम प्रमुख स्वामी हंसदेवाचार्य, स्वामी धर्मदेव एवं स्वामी चिदानन्द सरस्वती द्वारा संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित करके किया गया। इस अवसर पर पूर्व आईएएस अधिकारी सुशील चन्द्र त्रिपाठी, पशुपालन विभाग पशुलोक के परियोजना निदेशक डा.सचिन्दर शर्मा, गोचर स्थित आईटीबीपी के कमाण्डेन्ट ऋषभ कुमार, उत्तराखण्ड के पूर्व अपर वित्त सचिव केसी मिश्र, शासन के उप सचिव चन्द्र प्रकाश बृजवासी सहित कई गण्यमान व्यक्ति मौजूद थे।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: स्वामी हंसदेवाचार्य व स्वामी धर्मदेव जी पहुंचे परमार्थ निकेतन, जांच आयोग के अध्यक्ष सुशील चन्द्र त्रिपाठी ने की गंगा आरती Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in