श्रीनगर। पाकिस्तान ने जम्मू-कश्मीर में नियंत्रण रेखा पर शुक्रवार एक बार फिर संघर्ष विराम का उल्लंघन किया। सूत्रों ने यहां बताया कि पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी में भारत का एक जवान शहीद हो गया, जबकि तीन जख्मी हो गए। जम्मू-कश्मीर के राजौरी में पाकिस्तान ने बिना किसी उकसावे के गोलीबारी शुरू कर दी, जिससे एक जवान ने दम तोड़ दिया। पाक की ओर से पुंछ में भी गोलीबारी हुई है। भारतीय सेना ने भी जवाबी कार्रवाई की है।
जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने भी ट्वीट करके इस बारे में जानकारी दी है। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी के दौरान कुछ गोले नागरिक इलाकों में भी गिरे हैं, जिससे कुछ मवेशी मारे गए हैं। अब्दुल्ला ने कहा है कि रक्षा मंत्री अरुण जेटली कल जम्मू-कश्मीर में सुरक्षा व्यवस्था की समीक्षा के लिए पहुंच रहे हैं। केन्द्र में नई सरकार बनने और रक्षा मंत्री का पद संभालने के बाद जेटली की यह राज्य की पहली यात्रा है। गौरतलब है कि केन्द्र में नरेंद्र मोदी की अगुवाई में सरकार बनने के बाद यह उम्मीद जगी थी कि पाकिस्तान सीमा पर शांति बहाली में भारत से सहयोग करेगा, लेकिन ताजा हिंसक घटना ने एक बार फिर दोनों देशों के बीच संबंध पर सवालिया निशान लगा दिए हैं।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।