ताज़ा ख़बर

मोदी की मंत्रियों के साथ मैराथन मीटिंग, मांगी रिपोर्ट

mod नई दिल्ली। मोदी सरकार ने आज अपना एक हफ्ता पूरा किया है और आज प्रधानमंत्री अपने सभी 45 मंत्रियों से मुलाकात की। 7 आरसीआर में इस मीटिंग के दौरान मोदी ने सरकार के कामकाज की दिशा पर चर्चा की और अपने मंत्रियों से उनके सुझाव मांगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अपनी सरकार के 100 दिन के एजेंडे को पूरा करने के संकल्प के तहत मंत्रालयों के कामकाज को बेहतर बनाने और उनके आपसी तालमेल के लिए आज अपने सभी मंत्रियों से गहन चर्चा की। प्रधानमंत्री ने आज शाम अपने निवास पर मंत्रिपरिषद की एक असाधारण बैठक में अपनी सरकार के एजेंडे को लागू करने के लिए सभी मंत्रियों की राय भी सुनी और पारदर्शी चुस्त और जनोन्मुख प्रशासन के लिए एक रोड मैप भी तैयार किया। बैठक में संसद के आगामी सत्र के लिए सरकारी रणनीति पर भी विस्तार से चर्चा हुई। यह भी विचार किया गया कि सत्र को सुचारू रूप से कैसे चलाया जाए। प्रधानमंत्री पद की शपथ लेने के बाद मोदी अपने मंत्रिमंडल की बैठक की दो बार अध्यक्षता कर चुके हैं। यह तीसरा मौका है जब वह अपने मंत्रियों से मिले पर यह बैठक मंत्रिमंडल की नियमित होने वाली बैठकों से इस मायने में अलग थी कि आज मंत्रिपरिषद के सभी मंत्री उसमें शामिल थे। सूत्रों के अनुसार बैठक में प्रधानमंत्री ने आर्थिक सुधार कार्यक्रमों को तेजी से लागू करने और ढांचागत विकास को मजबूत बनाने के अलावा बेहतर प्रशासन एवं नौकरशाही की कार्यशैली को और जवाबदेह बनाने पर जोर दिया। सूत्रों ने बताया कि बैठक में लोकसभा के लिए अध्यक्ष उपाध्यक्ष और विपक्ष के नेता के मुद्दे पर भी विचार किया गया। मोदी ने मंत्रियों से कहा कि वह अपने मंत्रालयों के एजेंडे को लागू करने के लिए ठोस नीतियां बनाए और कामकाज का इस तरह निष्पादन करें कि उनके नतीजे जनता को शीघ्र दिखाई दें। करीब तीन घंटे तक चली बैठक में सभी मंत्रियों ने श्री मोदी के नेतृत्व में एजेंडे को बेहतर ढंग से लागू करने का संकल्प व्यक्त किया। इससे पहले हुई कैबिनेट की बैठक में उन्होंने अपने सभी मंत्रियों को 100 दिन का एजेंडा बनाने को कहा था। इस दौरान उन्होंने 10 प्वाइंट एजेंडा भी बताया था, जिस पर सभी मंत्रियों से अमल करने को भी कहा गया था। शुक्रवार को नरेंद्र मोदी ने यूपीए सरकार में बने सभी मंत्री समूहों को खत्म कर दिया और अपने मंत्रियों को फैसला लेने का अधिकार सौंप दिया।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: मोदी की मंत्रियों के साथ मैराथन मीटिंग, मांगी रिपोर्ट Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in