ताज़ा ख़बर

गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं थरूर : अय्यर

नई दिल्ली। हाल ही में पीएम नरेंद्र मोदी के बदले रूप से प्रभावित होकर खुद को उनकी तारीफ करने से नहीं रोक पाए कांग्रेस नेता शशि थरूर से पार्टी नाराज है। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता मणिशंकर अय्यर ने मोदी की तारीफ करने पर थरूर की आलोचना की। उन्होंने थरूर को 'अपरिपक्व' और गिरगिट की तरह रंग बदलने वाला बताया। अय्यर ने ये भी कहा कि वो इस बात से काफी निराश हैं कि थरूर जैसे बुद्धिमान लोग इस तरीके से निष्कर्ष पर पहुंचना चाहते हैं और ऐसी टिप्पणी करते हैं। इस तरह की बार-बार रंग बदलने जैसी राजनीति पूरी तरह से गैरजरूरी है। गौरतलब है कि तिरुअनंतपुरम से सांसद शशि थरूर ने पीएम बनने के बाद सबको साथ लेकर चलने की मोदी की कोशिश को शशि थरूर ने 'मोदी 2.0' वर्जन का नाम दिया और कहा है कि इसने 'मोदी 1.0' की जगह ले ली है। कांग्रेस नेता ने कहा कि सकारात्मक रवैये के साथ सभी को साथ लेकर चलने की कोशिश की हम प्रशंसा करते हैं और इसकी अनदेखी करना कंजूसी होगी। मोदी को लेकर उनकी सोच में ये यू-टर्न एक ऑनलाइन आर्टिकल के जरिए सामने आया। इस आर्टिकल में थरूर ने इस बात पर जोर दिया है बहुमत मिलने के बाद मोदी और बीजेपी के जिस रवैये का विरोधी दलों को अंदेशा था, वो त्याग दिया गया है। इसने सभी को हैरान भी किया है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: गिरगिट की तरह रंग बदलते हैं थरूर : अय्यर Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in