अम्बेडकरनगर/सुल्तानपुर/प्रतापगढ़। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने आज भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार नरेन्द्र मोदी पर तीखा हमला करते हुए उसे झूठा बताया और कहा कि मोदी ने गुजरात को चौपट कर दिया है। गुजरात के विकास के बारे में उसके दावे झूठे हैं। उसकी पोल खुल रही है। समाजवादी पार्टी ने समाज के हर वर्ग के कल्याण की योजनाएं बनाई है। अम्बेडकरनगर, सुल्तानपुर व प्रतापगढ़ में आयोजित चुनावी जनसभाओं में कहा कि गुजरात में लाखों नौजवान बेरोजगार हैं। सरकार 10 लाख युवाओं का पंजीकरण ही नहीं होने दे रही है। 85 प्रतिशत महिलाएं कुपोषण की शिकार है। 21 जिलो में पेयजल संकट है। वहां 8 घंटे भी बिजली नहीं आती। गुजरात के विकास की बातें झूठी हैं।
मुलायम सिंह यादव ने कांग्रेस के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि केन्द्रीय सरकार ने किसानों की समस्याओं की अनदेखी की, जिससे किसानों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों की समस्याओं को अच्छी तरह से समझती है। इसीलिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई बड़े कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कृषि पैदावार बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार द्वारा गम्भीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। कृषि योग्य भूमि के विस्तार के लिए भूमि सेना का गठन किया। समाजवादी पार्टी का मानना है कि समाज के अन्त्य बिन्दु पर स्थित लोगों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क मिलनी चाहिए। उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार ने इसी मद्देनजर शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाएं सर्वसुलभ एवं निःशुल्क बनाने का जनोपयोगी कदम उठाया है। उन्हांेने आश्वस्त किया कि चुनाव की आचार संहिता समाप्त होने पर राज्य सरकार बेरोजगारों को नौकरी उपलब्ध कराएगी।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।