इलाहाबाद/भदोही। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने भदोही, इलाहाबाद तथा कौशाम्बी में चुनावी जनसभाओं को सम्बोधित करते हुए कांग्रेस के नेतृत्व वाली केन्द्र सरकार पर आरोप लगाया कि केन्द्रीय सरकार ने किसानों की समस्याओं की अनदेखी की, जिससे किसानों को भारी कठिनाई का सामना करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी किसानों की समस्याओं को अच्छी तरह से समझती है। इसीलिए उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार ने किसानों के हितों को ध्यान में रखते हुए कई बड़े कदम उठाए हैं। उन्होंने कहा कि कृषि पैदावार बढ़ाने के लिए उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार द्वारा गम्भीरता से प्रयास किए जा रहे हैं। कृषि योग्य भूमि के विस्तार के लिए भूमि सेना का गठन किया। समाजवादी पार्टी का मानना है कि समाज के अन्त्य बिन्दु पर स्थित लोगों को शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाएं निःशुल्क मिलनी चाहिए। उत्तर प्रदेश की राज्य सरकार ने इसी मद्देनजर शिक्षा एवं स्वास्थ्य सेवाएं सर्वसुलभ एवं निःशुल्क बनाने का जनोपयोगी कदम उठाया है। उन्होंने आश्वस्त किया कि चुनाव की आचार संहिता समाप्त होने पर राज्य सरकार बेरोजगारों को नौकरी उपलब्ध कराएगी। राज्य सरकार द्वारा अल्पसंख्यकों के कल्याण के लिए किए गए प्रयासों की चर्चा करते हुए कहा श्री यादव ने कहा कि राज्य सरकार की सभी योजनाओं में 20 प्रतिशत लाभ मुस्लिम समुदाय को दिये जाने की व्यवस्था की गई है। उन्होंने कहा कि इस चुनाव में न तो बीजेपी को और न ही कांग्रेस को बहुमत मिलने जा रहा है। उन्होंने दावा किया कि चुनाव के बाद आगामी सरकार तीसरे मोर्चंे की बनेगी। उन्होेंने कहा कि तीसरे मोर्चे का सबसे बड़ा दल समाजवादी पार्टी ही होगा। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी ने हमेशा अपने चुनावी घोषणा पत्र में किए गए वादों को पूरा किया है। मुलायम सिंह यादव ने कहा कि घमण्ड से चूर बीजेपी दल के नेता को इस रैली में उमड़े जनसमूह के जरिए करारा जवाब मिला है, क्योंकि इस गर्मी में भीड़ का जुटाना मुश्किल काम है। जबकि समाजवादी पार्टी की जनसभाओं में जनता अपने आप आती है। उन्होंने कहा कि समाजवादी पार्टी जाति-धर्म से दूर इंसानियत की राजनीति करती है, जबकि बीजेपी प्रदेश व देश में अराजकता का माहौल पैदा करने का काम करती है।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।