नई दिल्ली। भारतीय जनता पार्टी की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने आज देश के भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुजरात भवन में मुलाकात की। बैठक के दौरान केंद्र में सरकार गठन पर चर्चा होने की संभावना है। कयास लगाए जा रहे हैं कि सुषमा मंत्रिमंडल में रक्षा मंत्रालय या गृह मंत्रालय चाहती हैं। फिलहाल सुषमा को कौन सा विभाग मिलेगा इसकी तस्वीर साफ नहीं हो पाई है। गौरतलब है कि पिछले दिनों सुषमा की पार्टी से नाराजगी की खबरें आ रही थीं। यहां तक कि चुनाव के नतीजे आने बाद राजनाथ सिंह और नितिन गडकरी उनके घर उन्हें मनाने भी गए थे। कहा जा रहा था कि सुषमा मोदी की कैबिनेट में शामिल ही नहीं होना चाहती हैं। हालांकि सुषमा ने किसी भी तरह की नाराजगी से इनकार किया था।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।