ताज़ा ख़बर

33 साल की हुई बेबी डॉल सनी लियोन

मुंबई। बचपन से ही काफ तेज और मेहनती रही सनी लियोन, बॉलीवुड में बतौर पोर्न स्टार के रूप में एंट्री करनेवाली सनी लियोन का आज 33वां जन्मदिन है। सनी लियोन का जन्म आज ही के दिन 13 मई 1981 हुआ था। सनी लियोन बचपन से ही काफी एक्टिव थी। वह लड़कों के साथ हॉकी खेलती थी और आइस स्केटिंग करना पसंद करती थी। दुनिया के टॉप पोर्न स्टार्स में शुमार होनेवाली सनी लियोन का जन्म एक प्रवासी भारतीय सिख परिवार में हुआ था और उनका असली नाम करणजीत कौर बोहरा हैं। सनी ने पोर्नस्टार, बिजनेस वूमन के साथ बतौर मॉडल अपना करियर एक बेकरी से शुरू किया था। वह एक नर्स बनना चाहती थी लेकिन एडल्ट फिल्मों से मिलने वाले पैसे को देखते हुए वह व्यस्क फिल्मों की तरफ मुड़ गई। एडल्ट फिल्मों में उन्होंने सनी लियोन के नाम से पहचान बनाई। फिल्मों में वह अपना परचम भले ही नहीं लहरा पाई हो लेकिन उनके फैंस लाखों में है इसमें कोई संदेह नहीं है। वर्ष 2011 में वह रियलिटी शो बिग बॉस के सीजन-5 में नजर आई। इसके बाद उन्होंने महेश भट्ट की फिल्म जिस्म-2 से बॉलीवुड में कदम रखा। हालांकि यह फिल्म पिट गई थी। इसके बाद उन्होंने शूटआउट एड वडाला, जैकपोट और रागिनी एमएमएस-2 में काम किया। सनी की अगली फिल्म मस्तीजादे है जिसके बारे में सनी का कहना है कि यह उनके कैरियर की अबतक की सबसे बड़ी फिल्म है।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: 33 साल की हुई बेबी डॉल सनी लियोन Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in