ताज़ा ख़बर

सपा ने हमेशा हिन्दू-मुस्लिम एकता के लिए संघर्ष किया हैः मुलायम

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कहा कि सपा ने हमेशा हिन्दू-मुस्लिम एकता के लिए संघर्ष किया है। जिस चुनाव घोषणापत्र के आधार पर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की सरकार बनी उसके अधिकांश वायदों को दो सालों में पूरा किया गया। सपा सरकार ने जो विकास कार्य किए वैसे गुजरात में या दूसरे किसी राज्य में भी नहीं हुए। लोकसभा चुनावों के परिणामों पर सपा के विधायको की सम्पन्न समीक्षा बैठक लखनऊ में प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव की अध्यक्षता में हुई। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने विधायकों को सम्बोधित किया। इस मौके पर वरिष्ठ मंत्री शिवपाल सिंह यादव, प्रदेश प्रवक्ता एवं मंत्री राजेन्द्र चौधरी तथा प्रदेश सचिव एसआरएस यादव भी मौजूद थे। राष्ट्रीय अध्यक्ष ने विधायकों से कहा कि वे जनहित को सर्वोपरि माने। ईमानदारी से कार्य करे। विकास की योजनाओं को आम जनता तक पहुंचाएं। उन्होने कहा कि राजनीति से कठिन कोई काम नहीं है। सबके साथ न्याय की नीति पर हमें चलना होगा। भाजपा से जनता को सावधान करें। बारंबार झूठ,फरेब से राजनीति नहीं चलती है। उन्होने विधायको को सचेत किया कि आजादी की लड़ाई के मूल्यों को निरर्थक करने की साजिश सफल की जा रही है। समाजवादी पार्टी के विधायकों ने नेताजी को भरोसा दिलाया कि वे अब और ज्यादा मेहनत से काम करेगें। विकास एवं सेवा कार्यो में कोई कोताही नहीं होगी। उन्होने कहा कि वे निराश नहीं हैं। कई विधायकों ने कहा कि सांप्रदायिक ताकतों ने धनबल और प्रचारतंत्र के जरिए मतदाताओं को भ्रमित करने की साजिश की। लेकिन जनता ज‘ल्दी ही सच्चाई को समझ जायगी समाजवादी पार्टी सरकार की उपलब्धियों को गांव-गांव घर-घर पहुंचाने की मुहिम छेड़ी जाएगी।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: सपा ने हमेशा हिन्दू-मुस्लिम एकता के लिए संघर्ष किया हैः मुलायम Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in