ताज़ा ख़बर

भाजपा-कांग्रेस ने देश को कर दिया है तबाहः मुलायम

लखनऊ। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने कहा है कि भाजपा और कांग्रेस ने देश को तबाह किया है। देश की सीमाएं असुरक्षित हैं। चीन ने भारत को धोखा दिया है और आज भी उसकी निगाहें हमारे सीमा क्षेत्र पर लगी हैं। यादव आज पार्टी मुख्यालय, लखनऊ में पूर्व महाधिवक्ता स्व.वीरेन्द्र भाटिया की चौथी पुण्यतिथि पर आयोजित बैठक को सम्बोधित कर रहे थे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री अखिलेश यादव, स्वास्थ्य मंत्री अहमद हसन, पिछड़ा वर्ग कल्याण मंत्री अम्बिका चौधरी, कारागार मंत्री राजेन्द्र चौधरी, पूर्व मंत्री भगवती सिंह, गौरव भाटिया एवं एसआरएस यादव भी मौजूद थे। मुलायम सिंह यादव ने कहा कि सपा सिद्धांत के लिए संघर्ष करती रही है। सांप्रदायिकता देश के लिए खतरा है। चुनावो में हार-जीत होती रहती है। जनता ही असली ताकत है। चिन्ता छोड़कर जनहित में काम करें। हमने किसी के साथ भेदभाव नहीं किया। सरकार सबके लिए होती है चाहे वह हिन्दू हो या मुसलमान हो। समाजवादी पार्टी शोषण के विरूद्ध है। वह किसानों, बुनकरों और गरीबों के पक्ष में है। देश की आर्थिक नीति का ही कुपरिणाम है कि 100 लोगों के पास अकूत सम्पत्ति है और 100 करोड़ लोग भूखे और बेहद गरीब है। प्रदेश अध्यक्ष एवं मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने कहा कि देश को समाजवादी विचारधारा की आवश्यकता है। हमें समाजवाद और धर्मनिरपेक्षता के रास्ते पर चलना ही होगा। समाजवादी सरकार वकीलों के साथ है। यादव ने स्व.भाटिया को श्रद्धांजलि देते हुए कहा कि भाटिया जी ने बड़ी संख्या में अधिवक्ताओं को समाजवादी पार्टी के साथ जोड़ा है। उनकी न्यायिक कार्यो में और सामाजिक राजनीतिक क्षेत्र में सक्रियता सराहनीय थी। उन्होने समाजवादी सरकार में अधिवक्ताओं को सम्मान और सुविधाएं दिलाने का काम किया। बैठक में शारदा प्रताप शुक्ला विधायक, राष्ट्रीय महासचिव विनय प्रताप सिंह, राज किशोर मिश्र, डा.फिदा हुसैन अंसारी, देवीवक्स सिंह, फाकिर सिद्दीकी, टीपी सिंह, येागेन्द्र सिंह, कर्नल सत्यवीर सिंह यादव, योगेंन्द्र मिश्र, जहीरूल हसन अच्छन, सहजराम यादव, पवन दुबे, अरविन्द यादव, इन्द्रपाल सिंह, परशुराम मिश्रा, अल्पना बाजपेयी, जय सिंह यादव, शमीम खान, माला द्विवेदी, विनोद सिंह, आशीष सिंह, दिनेश यादव, सागर धानुक, चंद्रिका पाल, इस्लामुद्दीन, त्रिभुवन गुप्ता, विजय सिंह यादव, शशी यादव, पीके सिंह आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: भाजपा-कांग्रेस ने देश को कर दिया है तबाहः मुलायम Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in