ताज़ा ख़बर

भाजपा को लगने लगा कि उसके अच्छे दिन आने वाले नहीं : राजेन्द्र

लखनऊ। सपा के प्रदेश प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने कहा कि लोकसभा के चुनावों के पांच चरणों में मुंह की खाने के बाद अब छठें चरण में भी जनता से समर्थन की नाउम्मीद के कारण भाजपा नेताओं को लगने लगा है कि उनके अच्छे दिन आने वाले नहीं हैं। इसलिए मजबूरी में रामनाम जपने लगे हैं और सांप्रदायिकता का जहर उगलते हुये फिर साजिशों का सहारा लेने लगे हैं। आरएसएस, बजरंग दल जैसे दल अशांति का माहौल बनाने में लग गये हैं। काशी के पावन वातावरण को प्रदूषित करने के ये प्रयास घोर निदंनीय हैं। उत्तर प्रदेश में मोदी की कथित लहर समाजवादी पार्टी की चट्टान से टकराकर चूर-चूर हो गई है। झूठ के सहारे गुजराती माडल खड़ा करने की मोदी की कोशिशें भी नाकाम हो गई है। विकास के क्षेत्र में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के नेतृत्व में दो साल में जितनी जनहित की योजनाएं लागू हुईं हैं। उनका मुकाबला दूसरे सूबे की सरकारें भी नहीं कर पा रही हैं। किसान, पिछड़े, नौजवान, व्यापारी, शिक्षक, राज्य कर्मचारी छात्र-छात्राएंे एंव मुसलमान सभी समाजवादी सरकार में लाभान्वित हुए हैं। जनता में सपा के नेता मुलायम सिंह यादव के प्रति गहरा विश्वास है कि वे जो कहते हैं, उसे पूरा भी करते हैं। चुनाव के हर चरण में सपा की बढ़त से हताश विपक्षी खासकर भाजपा और बसपा दल अब मतदान के पहले धरना प्रदर्शन और तोड़फोड़ करके आतंक और भय का वातावरण बनाकर चुनाव को प्रभावित करना चाहते हैं। वे लोकतंत्र के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं। भाजपा का रास्ता तो समाजवादी पार्टी ही रोकती रही है। बसपा उसकी बी टीम बन गई है। बसपा अध्यक्ष मायावती समाजवादी पार्टी पर इसलिए ज्यादा हमलावर है क्योंकि भाजपा के साथ उनको भाई-बहन का रिश्ता निभाना है। 
वाराणसी के रोड शो अखिलेश भी जाएंगे
आगामी 10 मई को वाराणसी में मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ‘रोड शो‘ में भाग लेंगे। इस शो में लाखों लोग एवं समाजवादी कार्यकर्ता शिरकत करेंगे और वाराणसी की गलियों में लाल रंग ही चारों तरफ दिखाई देगा। भाजपा ने सांप्रदायिकता के उन्माद की जो लहर चला रखी है और विकास के नाम पर गुजरात माडल का ढिढोंरा पीट रखा है, इस ‘रोड शो’ के समापन के साथ मुख्यमंत्री उसकी भी पोल खोलकर रख देंगे। 12 मई, 2014 को छठें चरण के होने वाले मतदान का चुनाव प्रचार 10 मई, 2014 को समाप्त हो जाएगा। वाराणसी में ‘रोड शो’ से पूर्वाचंल की जनता के बीच समाजवादी पार्टी की दूर तक जोरदार आवाज सुनाई देगी।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: भाजपा को लगने लगा कि उसके अच्छे दिन आने वाले नहीं : राजेन्द्र Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in