ताज़ा ख़बर

'22 हजार मौत' पर फंसे राहुल, चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस

नई दिल्ली। चुनाव का आखिरी दौर खत्म होने का समय नजदीक आते-आते कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी को भी चुनाव आयोग ने नोटिस थमा दिया। आयोग ने हिमाचल प्रदेश में रैली के दौरान राहुल के बीजेपी पर दिए बयान को लेकर नोटिस थमाया है। राहुल ने 1 मई को सोलन में रैली के दौरान कहा था कि अगर बीजेपी सत्ता में आई तो 22 हजार लोगों की मौत हो जाएगी। बीजेपी ने इसे लेकर राहुल की शिकायत चुनाव आयोग से की थी। राहुल का भाषण देखने के बाद आयोग ने उन्हें नोटिस भेजा है। एक दूसरे मामले में भी आयोग ने राहुल पर जांच का आदेश दिया है। राहुल पर अमेठी में तिलोई में एक बूथ में ईवीएम तक जाने का मामला सामने आया था। तस्वीरों से इसका खुलासा हुआ था। हालांकि स्थानीय प्रशासन ने राहुल को क्लीन चिट दे दी। प्रशासन का कहना है कि तीन वोट पड़ने के बाद ही ईवीएम खराब हो गई थी।
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: '22 हजार मौत' पर फंसे राहुल, चुनाव आयोग ने थमाया नोटिस Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in