मुंबई। मशहूर मॉडल और एक्टर पामेला एंडरसन ने एक झकझोरने वाला खुलासा किया है। पामेला ने बताया कि सिर्फ 12 साल की उम्र में उनका गैंगरेप हुआ था। पामेला ने कॉन फिल्म फेस्टिवल में पामेला एंडरसन फाउंडेशन के लॉंचिंग में बताया कि महज 12 साल की उम्र में उनका गैंगरेप हुआ और छह साल की उम्र में छेड़खानी की शिकार हुईं। पामेला ने बताया, 'छह लोगों ने मिलकर मेरे साथ गैंगरेप किया था। 12 साल की उम्र में मैं एक दोस्त के ब्यॉयफ्रेंड के घर मिलने गईं थीं, उस लड़के के बड़े भाई ने मुझे कोई खेल सिखाने की कोशिश की। वह खेल कुछ और नहीं, बल्कि मेरे साथ रेप था। वो 25 साल का था और मैं बस 12 साल की। उस वक्त मुझे कुछ समझ नहीं आया। पामेला ने बताया, इसके कुछ हफ्तों बाद उनके स्कूल के एक दोस्त ने सोचा कि उनके साथ गैंगरेप करना एक मजेदार अनुभव रहेगा। बतौर पामेला, 'उसने अपने छह दोस्तों के साथ मेरा गैंगरेप किया। मैं इस हादसे के बाद इतना टूट गई थी कि मर जाना चाहती थी।'
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।