ताज़ा ख़बर

हार से जेडीयू में हलचल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा

नई दिल्ली। मोदी लहर में बिहार में जनता दल यूनाइटेड को मिली करारी हार का असर सामने आ गया है। मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। नीतीश ने राजभवन पहुंचकर राज्यपाल को अपना इस्तीफा सौंप दिया। नीतीश ने लोकसभा चुनाव में करारी हार के बाद इस्तीफा देने का फैसला किया। बीजेपी से गठबंधन टूटने की कीमत जेडीयू को चुकानी पड़ी है। उसे सिर्फ 2 सीटें ही मिली हैं। यहां तक कि शरद यादव को भी पप्पू यादव के हाथों हार झेलनी पड़ी है। पार्टी की फजीहत देख नीतीश ने इस्तीफा देने का फैसला कर लिया। बिहार में जेडीयू के खराब प्रदर्शन के बाद मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से उनके खुद के नेताओं की नाराजगी बढ़ती जा रही थी। जेडीयू के विधायक ज्ञानेंद्र सिंह पार्टी की हार के लिए साफ तौर पर नीतीश को जिम्मेदार ठहराया था। ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि हार के लिए 7 वरिष्ठ नेता जिम्मेदार हैं। जेडीयू विधायक ज्ञानेंद्र के मुताबिक अगर पार्टी अब भी नहीं संभली तो विधानसभा में भी सफाया हो सकता है। इससे पहले नीतीश के मंत्री रमई राम ने भी हार के लिए बीजेपी से गठबंधन के टूटने को जिम्मेदार ठहराया था और कहा था कि नीतीश और शरद यादव की वजह से ही ये गठबंधन टूटा। (साभार)
  • Blogger Comments
  • Facebook Comments

0 comments:

Post a Comment

आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।

Item Reviewed: हार से जेडीयू में हलचल, बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दिया इस्तीफा Rating: 5 Reviewed By: newsforall.in