नई दिल्ली। बीजेपी की शानदार जीत के बाद भी लालू प्रसाद यादव बीजेपी के पीएम उम्मीदवार नरेंद्र मोदी को बधाई नहीं देंगे। लालू ने कहा है कि पीएम हैं तो क्या मैं उनको क्यों बधाई दूंगा। लालू ने कहा कि हम सभी सांप्रदायिक ताकतों को रोकने के लिए सभी सेक्यूलर लोगों को ये आगाह करेंगे और वॉचडॉग की तरह काम करें। गौरतलब है कि लालू की पत्नी राबड़ी देवी और उनकी बेटी मीसा भारती दोनों चुनाव हार गए हैं। वहीं रालोद नेता अमर सिंह ने मोदी को जीत पर बधाई दी है। अमर सिंह ने कहा कि कोई नई बात नहीं है पहले भी कांग्रेस 1977 में बुरी तरह से हारी थी। इस पूरे चुनाव में छोटे क्षेत्रीय दल के खात्मे का आगाज़ शुरू हुआ है। लोगों को ये पता चलेगा की अब कोई भाग नहीं सकता। उन्हें वो सब करना पड़ेगा अगर पूरा नहीं करेंगे तो जनता उनको माफ नहीं करेगी। आरएलडी नेता मनोज झा ने बीजेपी पर प्रचार में ज्यादा पैसे खर्च करने का आरोप लगाते हुए कहा है कि इस चुनाव से ये पता चला की जबरदस्त पैसा होना जरूरी है। उन्होंने अपनी हार स्वीकारते हुए कहा कि कोशिश करेंगे की छोटी संख्या में भी सदन के अंदर अच्छा काम करेंगे। हार सोचने का मौका देता है।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।