नई दिल्ली। राज्यसभा सांसद और बीजेपी के वर्तमान महासचिव जगत प्रकाश नड्डा पार्टी के अगले अध्यक्ष के लिए सबसे प्रबल दावेदार बताए जा रहे हैं। पार्टी अध्यक्ष राजनाथ सिंह के मोदी सरकार में शामिल होने की स्थिति में अध्यक्ष पद के लिए कई नेताओं के नाम को लेकर अटकलबाजी जारी है। सूत्रों का कहना है कि लो-प्रोफाइल रहने वाले नड्डा को बीजेपी ज्यादातर बड़े नेताओं और राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ का समर्थन हासिल है। इसके अलावा सबसे बड़ी बात जो उनके पक्ष में जाती है वह यह है कि भावी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उनके काफी अच्छे संबंध हैं। मोदी जब पार्टी महासचिव रहते हुए नड्डा के गृह राज्य हिमाचल प्रदेश के प्रभारी थे तब से दोनों के बीच समीकरण काफी अच्छा है। दोनों अशोक रोड स्थित बीजेपी मुख्यालय में बने आउट हाउस में रहते थे। नड्डा हिमाचल में पर्यावरण मंत्री भी रह चुके हैं। नड्डा के पक्ष में एक बात और जाती है कि वह बीजेपी के स्टार जनरल सेक्रेटरी अमित शाह के साथ पार्टी की यूथ विंग भारतीय जनता युवा मोर्चा में काम कर चुके हैं। पार्टी में सूत्रों का कहना है कि अब नड्डा और अमित शाह मोदी की प्राथमिकताओं के हिसाब से बीजेपी को आगे बढ़ाने का काम करेंगे।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।