मुम्बई। शुक्रवार को सिनेमाघरों में तीन बड़ी फिल्में दस्तक दी हैं जिसमें रजनीकांत और दीपिका पादुकोण जैसे सुपरस्टार की कोचडयान, हॉलीवुड फिल्म एक्स मैन डेज ऑफ फ्यूचर पास्ट और जैकी श्रॉफ के बेटे टाइगर श्रॉफ की पहली फिल्म हीरोपंती शामिल है। मजेदार बात यह है कि जैकी श्रॉफ ने हीरो फिल्म से अपने करियर की शुरुआत की थी और उनका बेटा हीरोपंती से बॉलीवुड में एंट्री कर रहा है, लेकिन रजनीकांत जैसे सुपरस्टार की फिल्म के सामने टाइगर की हीरोपंती टिक पाती है या इन दोनों पर हॉलीवुड फिल्म भारी पड़ती है, यह देखना अभी बाकी है।
कोचडयान यह हिंदुस्तान की पहली कंप्यूटर-एनिमेटेड पीरियड फिल्म है। फिल्म एक शिवभक्त राजा की कहानी है जो खुद से ज्यादा अपने देश और देशवासियों की फिक्र करता है। एक पिता-पुत्र का भावनात्मक रिश्ता भी फिल्म में है। फिल्म किसी असल राजा की जिंदगी से प्रेरित नहीं है। फिल्म को रजनीकांत की बेटी सौंदर्या रजनीकांत अश्र्विन ने डायरेक्ट किया है। बतौर निर्देशक यह उनकी पहली फिल्म है। फिल्म में सुपरस्टार रजनीकांत को उनके प्रशंसक एनिमेटेड वर्जन में देखना काफी पसंद कर रहे है। फिल्म में अन्य भूमिकाओं में दीपिका पादुकोण, जैकी श्रॉफ और सरथ कुमार है जिन्होनें भी अच्छा किरदार निभाया है। आइनॉक्स सिनेमाघर के मैनेजर अमिताभ जैन ने बताया कि ये एक टॉलिवुड फिल्म है लेकिन किसी भी फिल्म को हिट कराने के लिए अकेले रजनीकांत का उस फिल्म में होना काफी है। इस फिल्म में दीपिका पादुकोण का तड़का भी लगा हुआ है। फिल्म को बच्चों के साथ बड़े भी देखना पसंद कर रहे है।
दूसरी ओर सफलतम एक्स मेन सीरीज की हॉलीवुड फिल्म एक्स-मैन: डेज ऑफ फ्यूचर पास्ट भी हिन्दी सिनेमाघरों में आज रिलीज हुई। फिल्म में वोल्वरीन का किरदार पिछली फिल्मों से अलग है। इस बार वह ज्यादा कूटनीतिक, शांत, समझदार और धैर्य वाला इंसान है। हालांकि ये फिल्म पहले की सीरीज से बिल्कुल अलग और नई लग रही है। इस फिल्म में दो समानांतर ब्रह्मांड हैं और फिल्म में दोनों दुनिया को एक साथ लाने की चुनौती को एनीमेशन और ग्राफिक्स के साथ प्रस्तुत किया गया है। फिल्म को यंगस्टर्स का अच्छा रूझान मिल रहा है। आइनॉक्स सिनेमा के अमिताभ जैन ने बताया कि हॉलीवुड की इस तरह की मूवीज हमेशा ही भारतीय सिनेमाघरों पर धूम मचाती है और इस फिल्म को भी दर्शकों का अच्छा सपोर्ट मिल रहा है।
निर्माता साजिद नाडियाडवाला की हीरोपंती एक प्रेम कहानी है जिसकी कहानी देश की आजादी के 65 साल बाद भी प्यार पर जाति, सामाजिक बंधन और रसूख भारी पड़ने पर हैं। यह फिल्म बोल्ड बबलू (टाइगर) और डिंपी (कृति सैनन) के ईदगिर्द घूमती है। जाति, वर्ग और सामाजिक बंधनों को तोड़ते हुए उनका प्यार परवान चढ़ता है और वे समाज की कुरीतियों से लड़ते है। साउथ फिल्म का रीमेक साबिर खान निर्देशित इस मूवी से दर्शक किसी भी पार्ट में बोर नहीं हुए और फिल्म को अच्छा रेसपोंस मिल रहा है। फिल्म में संगीत साजिद वाजिद का है। फिल्म में नए कलाकारों ने अच्छा प्रदर्शन किया है। फिल्म पूरी तरह युवाओं के लिए बनी है, इसलिए गर्मियों की छुट्टियों का फिल्म को बहुत फायदा मिलेगा। (साभार)
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।