चेन्नई। चेन्नै सेंट्रल रेलवे स्टेशन पर गुरुवार सुबह गुवाहाटी-बेंगलुरु एक्सप्रेस के दो डिब्बों में हुए दो बम विस्फोटों में एक महिला यात्री की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। बेंगलुरु-गुवाहाटी एक्सप्रेस के प्लैटफॉर्म नंबर 9 पर पहुंचते ही S-4 और S-5 कोच में ये ब्लास्ट हुए। इसमें एक महिला यात्री की मौत हो गई और 11 अन्य घायल हो गए। तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जयललिता ने इस घटना की सीबी-सीआईडी जांच के आदेश दिए हैं। वहीं गृह मंत्रालय ने इस घटना पर तमिलनाडु सरकार से रिपोर्ट तलब की है। पुलिस ने इस मामले में एक संदिग्ध को गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि संदिग्ध ट्रेन में ही छिपा बैठा था। जांच एजेंसिया इस ब्लास्ट के बारे में अहम सबूत मिलने की उम्मीद में उससे पूछताछ कर रही हैं। एनएसजी और एनआईए की टीमें ब्लास्ट की जांच में जुटी हैं। धमाकों की वजह के बारे में अभी पता नहीं चल पाया है। जांच एजेंसियां आतंकी हमले की आशंका से इनकार नहीं कर रही हैं। रेल मंत्रालय के प्रवक्ता ने अनिल सक्सेना ने बताया कि ट्रेन संख्या 12509 बेंगलुरु-गुवाहाटी एक्सप्रेस सुबह 7 बजकर 5 मिनट पर चेन्नै सेंट्रल स्टेशन पर पहुंची । इसके बाद इसकी दो बोगियों में ब्लास्ट हुए। ब्लास्ट की टाइमिंग से कई सवाल खड़े हो रहे हैं। जांच एजेंसियों को शक है कि ज्यादा नुकसान पहुंचाने के मकसद से जानबूझकर ट्रेन के स्टेशन पर पहुंचते ही ये ब्लास्ट किए गए हो सकते हैं। जांच एजेंसियां हर ऐंगल से घटना की जांच कर रही हैं। अभी तक जांच एजेंसियों के हाथ कोई पुख्ता सुराग नहीं लगा है।
इस ब्लास्ट में जान गंवाने वाली महिला की पहचान 22 वर्षीय स्वाति के रूप में हुई है। वहीं 11 अन्य लोग भी घायल हुए हैं। रेलवे ने मृतक के परिवार के लिए एक लाख रुपये और घायलों के लिए 25 हजार रुपये के मुआवजे की घोषणा की है। गृह मंत्रालय ने अभी तक इस ब्लास्ट में आतंकी हाथ होने की सीधे तौर पर पुष्टि नहीं की है, लेकिन इसकी आशंका से इनकार भी नहीं किया जा रहा है। सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर देशभर के एयरपोर्ट्स को हाई अलर्ट पर रखा गया है। लखनऊ समेत देश के दूसरे मुख्य शहरों में भी हाई अलर्ट की सूचना है।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।