इटावा। सपा के वरिष्ठ नेता व उत्तर प्रदेश सरकार में लोक निर्माण, सहकारिता और सिंचाई मंत्री शिवपाल सिंह यादव ने कहा है कि देश से गैर बराबरी, बेरोजगारी और भ्रष्टाचार के खात्मे के लिए केंद्र में सपा की भागीदारी में तीसरे मोर्चे की सरकार बननी चाहिए। उन्होंने कहा कि हर समाजवादी का सपना है कि मुलायम सिंह यादव देश के प्रधानमंत्री बनें। केंद्र की यूपीए सरकार ने उत्तर प्रदेश के साथ सौतेला व्यवहार किया है। उसने विकास के लिए राज्य की सपा सरकार को समुचित सहयोग नहीं दिया। लोग कांग्रेस और भाजपा से तंग आ चुके हैं और अब इन दोनों पार्टियों से छुटकारा पाना चाहते हैं।
इटावा लोकसभा सीट से सपा उम्मीदवार प्रेमदास कठेरिया के समर्थन में तुरैया में आयोजित चुनावी जनसभा को संबोधित करते हुए श्री शिवपाल यादव ने कहा कि यह लोकसभा चुनाव बहुत महत्वपूर्ण हैं। भाजपा मीडिया के जरिए झूठा और भ्रामक प्रचार कर रही है कि लोकसभा चुनाव में उसे बहुमत मिलेगा। सच्चाई यह है कि चुनाव में भाजपा को बहुमत नहीं मिलेगा। उत्तर प्रदेश में समाजवादी पार्टी की लहर है। कांग्रेस - बसपा लड़ाई में नहीं है। सपा राज्य में सबसे ज्यादा सीटें जीतेगी। नरेंद्र मोदी का प्रधानमंत्री बनने का सपना पूरा नहीं होगा।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।