
नरेन्द्र कुशवाहा सपा के राष्ट्रीय महासचिव नियुक्त
समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुलायम सिंह यादव ने पूर्व सांसद नरेन्द्र कुमार कुशवाहा को पार्टी का राष्ट्रीय महासचिव नामित किया है। कुशवाहा से आशा की गयी है कि वे पूरी लगन व मेहनत के साथ सक्रिय होकर सपा की नीतियों को जन-जन तक पहुंचाएंगे। नरेन्द्र कुमार कुशवाहा 20 अप्रैलको चुनाव प्रचार के लिए हरदोई, 25 अप्रैल को सुल्तानपुर, 26 अप्रैल को भदोही तथा 02 और 03 मई को मिर्जापुर में रहेंगे। नरेन्द्र कुशवाहा छात्र राजनीति से सक्रिय राजनीति में आए हैं। वे मिर्जापुर में आदिवासियों, गरीबों और वंचितों की बराबर लड़ाइयं लड़ते रहे हैं।
सोनकर बने सचिव
समाजवादी पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष अखिलेश यादव द्वारा समाजवादी पार्टी की राज्य कार्यकारिणी में पूर्व विधायक कालीचरण सोनकर (5/297, विपुलखंड गोमतीनगर, लखनऊ) को सचिव मनोनीत किया गया है। साथ ही उम्मीद की गई है कि इनके सहयोग से समाजवादी पार्टी का संगठन उप्र में मजबूत होगा।
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।