बॉलिवुड ऐक्ट्रेस रानी मुखर्जी और फिल्ममेकर आदित्य चोपड़ा आखिरकार शादी के बंधन में बंध गए हैं। दोनों ने सोमवार की रात इटली में शादी की। इस खास मौके पर सिर्फ इनके करीबी परिजन ही शामिल हुए। यशराज फिल्म्स ने रानी और आदित्य की शादी की खबर की पुष्टि की है।फिल्म समीक्षक तरन आदर्श ने भी ट्वीट कर इनकी शादी की खबर देते हुए कहा, 'आदित्य चोपड़ा और रानी मुखर्जी ने बीती रात, 21 अप्रैल को, इटली में शादी की। इनकी शादी एक सादे समारोह में हुई।'
तरन आदर्श ने रानी मुखर्जी का बयान भी ट्विटर पर जारी किया, जिसमें लिखा था, 'मैं अपनी ज़िंदगी का सबसे खुशी का दिन दुनिया भर में अपने सभी फैंस के साथ शेयर करना चाहती हूं, जिनका प्यार और जिनकी दुआएं इतने सालों से मेरे सफर का हिस्सा रही हैं। मैं जानती हूं कि वे मेरे सभी शुभचिंतक, जिन्हें इस दिन का इंतज़ार था, मेरे लिए बहुत खुश होंगे। यह बहुत ही खूबसूरत शादी थी, जो इटली के शहरों की चमक-धमक से दूर हुई और इसमें हमारे कुछ ही बेहद करीबी रिश्तेदार और दोस्त शामिल हुए। इसमें मैंने जिन्हें बहुत ज्यादा मिस किया वह थे यश अंकल, पर मैं जानती हूं कि उनकी आत्मा हमारे साथ थी और उनका प्यार और आशीर्वाद हमेशा आदी और मेरे साथ रहेगा। मुझे हमेशा से ही परियों की कहानियों में विश्वास रहा है और भगवान की कृपा से मेरी ज़िंदगी भी एकदम वैसी ही रही है। और अब जैसे कि मैंने अपनी ज़़िंदगी के सबसे खास चैप्टर में प्रवेश किया है, तो परियों की कहानी जारी रहेगी।'
गौरतलब है, पिछले काफी समय से इनकी शादी होने के चर्चे थे। कभी चर्चा होती थी कि यह कपल जनवरी 2014 में शादी कर लेगा, तो कभी पता चलता था कि ये 10 फरवरी 2014 को शादी करेंगे। इनकी शादी का इंतज़ार सिर्फ इनके फैंस को ही नहीं, बल्कि इनके अपनों को भी लंबे अरसे से था। हाल ही में करण जौहर के चैट शो 'कॉफी विद करण' में ऐक्ट्रेस और रानी मुखर्जी की कज़िन काजोल ने भी कहा था कि वह भी जानना चाहती हैं कि आखिर ये कब शादी करने वाले हैं।
- Blogger Comments
- Facebook Comments
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
0 comments:
Post a Comment
आपकी प्रतिक्रियाएँ क्रांति की पहल हैं, इसलिए अपनी प्रतिक्रियाएँ ज़रूर व्यक्त करें।